गोल्फ को लेकर लोगों में दिलचस्पी बनी रहती है. गोल्फ की दुनिया में कई ऐसी ग्लैमर्स प्लेयर्स भी हैं, जो ना सिर्फ अपने खेल बल्कि अपनी अदाओं से भी लोगों को दीवाना बनाती हैं. दो ऐसी ही महिला गोल्फर्स के बीच इस सोशल मीडिया पर रेस लगी हुई है, जो फॉलोवर्स को लेकर है.
अमेरिकन गोल्फर Paige Spiranac कई बार सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियां बटोर चुकी हैं. उनकी फोटो लगातार ट्रेंड में बनी रहती हैं. साथ ही वह कई वीडियो भी शेयर करती हैं.
Paige Spiranac को इंस्टा गोल्फ गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. भले ही उन्होंने प्रोफेशनल गोल्फ को छोड़ दिया हो, लेकिन वह गोल्फ से जुड़े वीडियो पोस्ट करती हैं.
करीब तीन मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वालीं Paige Spiranac लगातार अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. 29 साल की Paige Spiranac ने 2016 में ही गोल्फ को थोड़ दिया था. हाल ही में जब उनकी तस्वीर पर विवाद हुआ था, तब उन्होंने साफ कहा था कि वह अपनी बॉडी के साथ कैसे पेश आती हैं किसी को इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए.
Paige Spiranac को सोशल मीडिया पर टक्कर देने वालीं Hailey Rae Ostrom की फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ती जा रही है. 28 साल की Hailey Rae Ostrom ने साल 2017, 2018 में LPGA टूर में हिस्सा लिया था.
इन टूर के बाद से ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हुईं. गेम के साथ-साथ लोगों को उनकी खूबसूरत तस्वीरें भी पसंद आईं. यही वजह है कि उनके फॉलोवर्स की संख्या भी 3 लाख को पार कर चुकी है.
Hailey Rae Ostrom ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले जब वह किसी को गोल्फ के बारे में बताती थीं, तब काफी हंसी उड़ती थी. लेकिन अब इसकी वजह से ही वह काफी पॉपुलर हुई हैं. Hailey Rae Ostrom अपने गेम और खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी बन गई हैं.
All Photos: Instagram