ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शुक्रवार को विनी रमन के साथ शादी कर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल खेलने वाले मैक्सवेल भारतीय मूल की विनी को साल 2017 से ही डेट कर रहे थे. इसी महीने 27 मार्च को दोनों की शादी तमिल रीति रिवाज से भी होगी.
विनी रमन तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं, यही कारण है कि शादी तमिल परंपराओं के साथ आयोजित होगी. कुछ दिनों पहले तमिल भाषा में दोनों की शादी का विजिटिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. विनी रमन के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह पेशे से फार्मासिस्ट हैं.
विनी ने विक्टोरिया स्थित ‘मेलबर्न गर्ल्स सेकेंडरी कॉलेज’ से मेडिकल साइंस में डिग्री ली है. सोशल मीडिया पर ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन एक-दूसरे के साथ वाली कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. पिछले साल क्रिसमस के दौरान भी उन्होंने तस्वीरें पोस्ट की थीं.
विनी रमन के परिवार की जड़ें चेन्नई से जुड़ी हुई हैं, लेकिन उनका जन्म और पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में हुआ जहां उन्होंने फार्मेसी की पढ़ाई की. विनी रमन के पिता वेंकट रमन और मां विजयलक्ष्मी रमन उनके जन्म से पहले ऑस्ट्रेलिया चले गए. कुछ साल बाद विनी रमन को ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता हासिल हो गई.
विनी रमन मौजूदा समय में मेलबर्न में रहती हैं और वहीं पर शादी समारोह का आयोजन होगा. वह 2019 और 2020 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कार अवार्ड्स सहित कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में मैक्सवेल के साथ दिखाई दी थीं. मैक्सवेल के साथ सार्वजनिक उपस्थिति के बाद से उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहना शुरू कर दिया.
मैक्सवेल को आईपीएल मेगा नीलामी से पहले उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया था. मैक्सवेल के अलावा फ्रेंचाइजी ने पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी बरकरार था.
आईपीएल 2022 के लिए ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान बनाए जाने की चर्चाएं थीं, लेकिन फ्रेंचाइजी ने फाफ डु प्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया था. ऐसे में मैक्सवेल इस अफ्रीकी खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, 27 मार्च को होने वाली शादी के चलते मैक्सवेल आईपीएल के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं.
सभी फोटो क्रेडिट: (instagram)