Advertisement

IPL 2022

Gujarat Foundation Day: राशिद-हार्दिक ने किया गरबा, गुजरात-डे पर IPL खिलाड़ियों का धमाल

aajtak.in
  • पुणे,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में जुड़ने वाली नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) का जोरदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने अब तक सीजन में 9 मैच खेले हैं और 8 में उसे जीत मिली है. 16 अंक के साथ गुजरात टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.

  • 2/8

गुजरात टीम इस तरह अपने शानदार सफर पर आगे बढ़ रही है. इसी बीच एक मई को टीम ने गुजरात फाउंडेशन डे (Gujarat Foundation Day) मनाया. इस दौरान टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और उपकप्तान राशिद खान गुजराती रंग में रंगे नजर आए.

  • 3/8

फाउंडेशन-डे के मौके पर गुजरात फ्रेंचाइजी ने एक प्रोग्राम का आयोजन किया. इसमें हार्दिक और राशिद के साथ बाकी खिलाड़ियों ने भी जमकर गरबा किया. राहुल तेवतिया और टीम के कोच आशीष नेहरा ने भी जमकर डांडिया खेला.

Advertisement
  • 4/8

दरअसल, आजादी के समय महाराष्ट्र और गुजरात दोनों एक ही प्रांत थे. इसके बाद 1 मई 1960 को दोनों अलग होकर अलग-अलग राज्य बने. तभी से इस दिन यानी एक मई को गुजरात फांउडेशन-डे मनाया जाता है.

  • 5/8

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर और गुजरात टीम के प्लेयर राशिद खान भी सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटोज शेयर कर गुजरात फाउंडेशन-डे की बधाई दी. उन्होंने पोस्ट में गुजराती भाषा में लिखा- गुजरात दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हैप्पी गुजरात डे. 

  • 6/8

गुजरात फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी डांडिया खेलते दिख रहे हैं. इसी वीडियो में राशिद खान भी गुजराती पगड़ी पहनते हुए नजर आ रहे हैं. आखिर में नेहरा आते हैं और कहते हैं- हैप्पी गुजरात डे, आवा डे.

Advertisement
  • 7/8

गुजरात टाइन्स का अगला मैच मंगलवार को खेला जाएगा. यह मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा. दोनों टीम के बीच यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टीम यह मैच जीतते ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

  • 8/8

All Photo Credit: Gujarat Titans.

Advertisement
Advertisement