इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार हिस्सा ले रही अहमदाबाद फ्रेंचाइज ने बुधवार को अपनी टीम के नाम का ऐलान कर दिया है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले टीम ने अपने नाम का ऐलान किया और गुजरात टाइटन्स रखा. इस टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में होगी, जबकि कोच आशीष नेहरा होंगे.
गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम का नाम ये क्यों रखा है, इसके पीछे भी एक कहानी है. जिसका खुलासा खुद टीम की ओर से किया गया है. गुजरात टाइटन्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी टीम के नाम के मायने साझा किए हैं.
गुजरात टाइटन्स का कहना है कि हम बड़ी चुनौतियों का सामना करेंगे और मुश्किलों से लड़ेंगे, यही सोच हमें टाइटन्स बनाती है. हम दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम वाली जगह से हैं, दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू भी हमारे यहां है. गुजरात की जमीन ने देश को कई बड़े क्रिकेटर दिए हैं.
टीम के नाम ऐलान करते हुए सह-मालिक सिद्धार्थ पटेल ने नाम को लेकर बताया कि गुजरात टाइटन्स को लेकर हमने काफी रिसर्च की. हमने इसके लिए एक एजेंसी हायर की थी, हमारी कोशिश थी कि हम पूरे गुजरात की छवि को आगे पेश कर सकें.
वहीं, गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि मेरा परिवार गुजरात से है, सभी लोग गुजरात में रहते हैं. जब सभी को पता लगा कि मैं गुजरात टीम की कप्तानी कर रहा हूं, तो उनकी आंखों में एक बेहतरीन गर्व होता है.
गुजरात टाइटन्स की टीम ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़, राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. टीम के पास अभी भी 52 करोड़ रुपये बचे हुए हैं जिसका इस्तेमाल ऑक्शन में किया जा सकेगा.
गुजरात टाइटन्स के साथ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा बतौर कोच जुड़े हैं, जबकि टीम इंडिया को वर्ल्डकप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन बतौर मेंटर टीम के साथ रहेंगे. इनके अलावा विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर रहेंगे.
All Photos: Instagram, IPL