8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. ये दिन महिलाओं को सम्मान में समर्पित है. आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी इस खास मौके पर खिलाड़ियों की पत्नी, मां एवं गर्लफ्रेंड की तस्वीरें शेयर कर नारी शक्ति के योगदान को याद किया है.
राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपए में साइन किया था. साथ ही उन्हें आईपीएल 2022 के लिए टीम का कप्तान भी घोषित किया है. केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी की तस्वीरें काफी वायरल होती हैं.
मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 2020-21 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टोइनिस को फ्रेंचाइजी ने निलामी से पहले साइन किया था. स्टोइनिस की प्रेमिका का नाम स्टेफनी मुलर है.
इस साल की शुरुआत में क्विंटन डिकॉक पिता बने थे, जब उनकी वाइफ साशा ने बेटी को जन्म दिया था. डिकॉक ने बेटी और वाइफ के साथ बेटी की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. डिकॉक आईपीएल 2022 में लखनउ के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते है.
रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस युवा लेग स्पिनर को आईपीएल नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में जोड़ा था.
जेसन होल्डर का शुमार वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में होता है. लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 8.75 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. जेसन होल्डर की वाइफ का नाम क्रिस्टीना है.
क्रुणाल पंड्या को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 8.25 करोड़ रुपए कीमत चुकाकर खरीदा था. क्रुणाल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. इस भारतीय ऑलराउंडर की वाइफ का नाम पंखुड़ी शर्मा है.
तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसके साथ ही आवेश आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए थे.
सभी फोटो क्रेडिट: (twitter)