Advertisement

IPL 2022

IPL 2022 Hardik-Krunal Pandya: पहली बार भिड़ेंगे पंड्या ब्रदर्स, IPL ने ही बदली थी किस्मत, अब करोड़ों के मालिक

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • 1/9

IPL 2022 सीजन में सोमवार (28 मार्च) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) टीमें आपस में भिड़ेंगी. इसी के साथ टूर्नामेंट में दो भाई और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या भी आपस में टकराते दिखाई देंगे. इसी आईपीएल ने इन दोनों भाइयों को करोड़पति भी बनाया है.

  • 2/9

आईपीएल इतिहास में यह पहली बार होगा, जब यह दोनों भाई एकदूसरे के खिलाफ मैच में उतरेंगे. इससे पहले यह दोनों हार्दिक और क्रुणाल पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए थे. इस बार दोनों अलग-अलग टीम से खेलेंगे.

  • 3/9

गुजरात टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथ में है, जबकि लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं. मेगा ऑक्शन में गुजरात ने क्रुणाल पर दो बार दांव तो लगाया था, लेकिन खरीदने के मामले में लखनऊ टीम ने बाजी मार ली थी.

Advertisement
  • 4/9

हार्दिक को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले ही 15 करोड़ रुपए कीमत के साथ ड्राफ्ट कर लिया था. जबकि क्रुणाल मेगा ऑक्शन में शामिल हुए थे. नीलामी में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने क्रुणाल को 8.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था.

  • 5/9

हार्दिक और क्रुणाल दोनों ने काफी नीचे से शुरुआत की है. अपनी किस्मत पलटते ही दोनों ने लाइफस्टाइल को पूरी तरह से बदल दिया. कुछ वक्त पहले ही हार्दिक ने मुंबई में 8 बीएचके फ्लैट खरीदा था, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई गई. इसके अलावा बड़ौदा में भी दोनों ने अपना घर बनवाया.

  • 6/9

हार्दिक को महंगी गाड़ियों का भी शौक है, उनके पास विदेशी गाड़ियों का कलेक्शन है. हार्दिक के पास Lamborghini Huracan Evo, Toyota Etios, Range Rover Vogue गाड़ियां हैं. इनमें हुराकेन की कीमत भारत में करीब 6 करोड़ तो रेंज रोवर की करीब 60 लाख रुपए है.

Advertisement
  • 7/9

हार्दिक डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत वाली घड़ी पहनते हैं. पिछले साल ही टी20 वर्ल्ड कप खेलकर दुबई से लौटते समय एयरपोर्ट पर उनकी महंगी घड़ी जब्त कर ली थी. हालांकि कागजात होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया. हार्दिक को टैटू का भी शौक है.

  • 8/9

हार्दिक ने साल 2020 में एक्टर-मॉडल Nataša Stanković से शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्तया है. जबकि क्रुणाल की पत्नी का नाम पंखुड़ी शर्मा है. इन दोनों ने 27 दिसंबर 2017 को शादी की थी.

  • 9/9

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement
Advertisement