गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला था. गुजरात ने यह मैच जीता, लेकिन इस दौरान ऐसा पल भी आया जब गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टानकोविक का अलग ही रिएक्शन देखने को मिला.
गुजरात और लखनऊ के बीच खेले गए इस मैच में आखिर में जाकर काफी रोमांच पैदा हो गया था. गुजरात को आखिरी 30 बॉल में 68 रनों की जरूरत थी. उसी बीच गुजरात का एक विकेट गिरा और डेविड मिलर आउट हो गए.
डेविड मिलर का कैच जब पकड़ा गया, तभी स्टैंड में मौजूद हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टानकोविक का रिएक्शन देखने लायक था. नताशा ने निराशा से अपना सिर पकड़ लिया और गुस्से से भर गईं.
बता दें कि हार्दिक पंड्या पहली बार आईपीएल में किसी टीम के कप्तान बने हैं. ऐसे में नताशा ग्राउंड में पहुंची, तो उनपर भी हर किसी का फोकस रहा. नताशा ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होटल से भी तस्वीरें शेयर कीं.
नताशा स्टानकोविक पंड्या ने अपने बेटे अगस्त्य के साथ तस्वीरें शेयर कीं. दोनों पूल में थे, इसके अलावा अगस्त्य के अपने पिता की जर्सी पहने हुए एक तस्वीर भी वायरल हुई.
गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या की टीम की जीत हुई. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 का स्कोर बनाया था. अंत में मैच फंसा ज़रूर लेकिन गुजरात की टीम ही जीत गई.
गुजरात टाइटन्स की टीम से राहुल तेवतिया ने एक बार फिर अपना जादू बिखेरा और 24 बॉल में 40 रन बना दिए. दूसरी ओर अभिनव मनोहर भी 7 बॉल में 15 रन बनाकर छा गए.
All Photos: @IPL/Instagram