Advertisement

IPL 2022

IPL: उमरान मलिक की पेस के निशाने पर होगा लुईस का कैरेबियन तूफान, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • 1/8

आईपीएल के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नवी मुंबई में मुकाबला खेला जाना है. शाम साढ़े 7 बजे शुरू होने वाला यह मुकाबला हैदराबाद के लिए काफी अहम है. सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 61 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. 

  • 2/8

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लीग के अपने दूसरे मुकाबले में आखिरी ओवरों में जीत दर्ज कर IPL की अपनी पहली जीत दर्ज की थी. लखनऊ की टीम हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी हालत और बेहतर करने की उम्मीद करेगी. 

  • 3/8

हैदराबाद और लखनऊ के बीच इस मुकाबले में सभी की नजरें कुछ खास खिलाड़ियों पर होंगी. हैदराबाद इस मुकाबले में जेसन होल्डर को उतार सकता है, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने अपना आइसोलेशन पूरा कर लिया है. 
 

Advertisement
  • 4/8

आयुष बदोनी: गुजरात के खिलाफ मुश्किल वक्त में हाफ सेंचुरी और चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी से इस सीजन में चर्चा का विषय बन चुके आयुष बदोनी से लखनऊ की टीम हैदराबाद की बेहतरीन गेंदबाजी के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी. बदोनी ने 2 मुकाबलों में 73 रन बनाए हैं. 

  • 5/8

निकोलस पूरन: राजस्थान के खिलाफ पहले मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे निकोलस पूरन से हैदराबाद को लखनऊ के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी. पूरन हैदराबाद की बल्लेबाजी की एक अहम कड़ी हैं, हैदराबाद की जीत और हार में पूरन का रोल अहम माना जा रहा है. 

  • 6/8

रवि बिश्नोई: लखनऊ के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने चेन्नई के खिलाफ एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 अहम विकेट निकाले थे. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई हैदराबाद के खिलाफ भी एक X-फैक्टर खिलाड़ी के तौर पर साबित हो सकते हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

उमरान मलिक: हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने राजस्थान के खिलाफ अपनी पेस से 4 ओवरों में 39 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. उमरान मलिक अपनी तेज गति से सबी को प्रभावित कर चुके हैं. लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. 

  • 8/8

एविन लुईस: लखनऊ के लिए चेन्नई के खिलाफ अपनी तूफानी पारी से 2 अंक अर्जित करने वाले एविन लुईस पर भी हैदराबाद के खिलाफ सभी की नजरें होंगी. एविन लुईस ने चेन्नई के खिलाफ  23 गेंदों में 6 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 55 रन बनाए थे. 

All picture courtesy: IPL & Getty

Advertisement
Advertisement