पूर्व RCB कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ हुए मुकाबले मे 48 रनों की पारी खेली. विराट की इस पारी से उनकी फॉर्म में वापसी की उम्मीदें भी जग गई हैं. विराट ने पंजाब के खिलाफ पहले मुकाबले में भी 41 रनों की पारी खेली थी.
विराट कोहली की इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत अपने नाम की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की है.
मुंबई के खिलाफ मुकाबले के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से भी मिले. विराट और सचिन दोनों ने मुकाबले के बाद एक-दूसरे से लंबी चर्चा भी की. माना जा रहा है कि विराट अपनी बल्लेबाजी को लेकर सचिन से बातचीत कर रहे थे.
सचिन से मुलाकात के बाद विराट कोहली मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ियों से भी बातचीत करते हुए नजर आए. विराट कोहली को अक्सर मुकाबलों के बाद युवा खिलाड़ियों से बात करते हुए उन्हें टिप्स देते देखा गया है.
मुंबई के खिलाफ विराट कोहली 48 रनों के स्कोर पर विवादित तरीके से LBW आउट दिए जाने के बाद काफी नाराज भी दिखाई दिए थे. विराट कोहली ने पवेलियन वापस लौटते वक्त गुस्से में अपना बल्ला जोर से जमीन पर मारा था.
विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ 36 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 48 रनों की पारी खेलकर RCB को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. विराट कोहली ने युवा अनुज रावत के साथ मिलकर 80 रनों की साझेदारी भी की.
पंजाब के खिलाफ 41 रनों की पारी खेलने के बाद विराट का बल्ला कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ खामोश रहा था. विराट ने अभी तक इस आईपीएल सीजन में 4 पारियों में 106 रन बना लिए हैं.
All picture courtesy: IPL/Twitter/Instagram