आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर 12 रनोंं से शानदार जीत दर्ज की. टीम की इस जीत में कैरिबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर की अहम भूमिका रही. आखिरी ओवर में सनराइजर्स को 16 रन बनाने थे.
ऐसे में कप्तान केएल राहुल ने जेसन होल्डर को गेंद थमाई. होल्डर टीम के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. होल्डर ने उस आखिरी ओवर में महज तीन रन देकर तीन खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया.
होल्डर ने पहली गेंद पर खतरनाक दिखाई दे रहे वॉशिंगटन सुंदर (18) को चलता किया. फिर ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार (1) भी इस खिलाड़ी को अपना विकेट दे बैठे. इसके बाद होल्डर ने आखिरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड (8) को आउट कर मुकाबले का समापन किया.
आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला खेल रहे होल्डर ने चार ओवरों 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वैसे, होल्डर को लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान ज्यादा गेंद खेलने का मौका मिला. आठवें नंबर पर उतरते वाले होल्डर ने तीन गेंदों का सामना करते हुए नाबाद आठ रन बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल था.
आईपीएल 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. होल्डर का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था और उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) ने भी बोली लगाई थी.
जेसन होल्डर इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही समाप्त हुए टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे. इसके चलते होल्डर थोड़ा विलंब से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से जुड़े और उन्हें टीम के पहले दो मुकाबलों को मिस करना पड़ा. उस टेस्ट सीरीज को कैरिबियाई टीम ने 1-0 के अंतर से अपने नाम किया था.
जेसन होल्डर आईपीएल के पिछले संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का पार्ट थे, जहां उन्होंने खासकर गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2021 में जेसन होल्डर ने 8 मुकाबलों में 85 रन बनाए और 15.43 के बेहतरीन औसत से 16 विकेट चटकाए थे.
सभी फोटो क्रेडिट: (bcci/getty)