Advertisement

IPL 2022

IPL 2022: 'Group-A है ग्रुप ऑफ डेथ', पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बोले- आर-पार की होगी जंग

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • 1/8

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल 2022 की नई प्रणाली ने ग्रुप-बी की तुलना में ग्रुप-ए में मौजूद टीमों के लिए रास्ता मुश्किल बना दिया है. बीसीसीआई ने 25 फरवरी को आगामी संस्करण के लिए एक अलग प्रकार के कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें दस टीमें शामिल हो रही हैं. 

  • 2/8

सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक टीम को अपने ग्रुप की टीमों एवं दूसरे ग्रुप की एक टीम के खिलाफ दो बार, जबकि बाकी चार टीमों से उन्हें सिर्फ एक बार खेलने का मौका मिलेगा. फ्रेंचाइजी को उनके चैम्पियनशिप खिताब और उनके द्वारा किए गए फाइनल की संख्या के आधार पर समूहों में बांटा गया है.

  • 3/8

आकाश चोपड़ा ने कहा कि ग्रुप-ए दोनों में से मुश्किल लग रहा है क्योंकि मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स को एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि सीएसके को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ अब दो गेम खेलने को मिलेंगे, जिसके चलते वह सबसे खुश टीम होगी.

Advertisement
  • 4/8

चोपड़ा ने बताया, 'अगर आपको कमजोर टीमों के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलता है, तो आपकी आगे की राह अच्छी हो जाती है. जो दो ग्रुप बनाए गए हैं, उसमें मुझे लगता है कि ग्रुप-ए ग्रुप ऑफ डेथ है. जरा इसके बारे में सोचें - मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स. वे सभी बहुत अच्छी टीमें हैं और सभी एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलेंगे.'

  • 5/8

चोपड़ा ने आगे कहा, 'शेष टीमें दूसरे ग्रुप में हैं – चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस. वह समूह थोड़ा आसान लग रहा है.  सीएसके को खुशी होगी कि उन्हें हैदराबाद और गुजरात टाइटंस से दो बार खेलने का मौका मिलेगा.'

  • 6/8

चोपड़ा ने हालांकि इस तथ्य पर ध्यान दिया कि समूहों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि अंक तालिका सभी फ्रेंचाइजी के लिए एक समान है. आईपीएल की अंक तालिका में शीर्ष चार फ्रेंचाइजी ऑटोमैटिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेंगी और यह उनके 14 मैचों में जीत की संख्या के आधार पर होगा.

Advertisement
  • 7/8

आकाश चोपड़ा ने कहा,  'लेकिन सच्चाई यह भी है कि प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें क्वालीफाई नहीं करेंगी. अंकों के मामले में शीर्ष चार टीमें क्वालीफाई करेंगी, यह समूहों के बारे में नहीं है.  समूह केवल मैचों के वितरण के लिए हैं, लेकिन शीर्ष चार टीमें कुल 14 मैचों पर आधारित होंगी, यह ग्रुप-ए या ग्रुप-बी के बारे में नहीं है.'

  • 8/8

आईपीएल 2022 में कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे और प्रत्येक फ्रेंचाइजी 14 मैच (7 घर और 7 अवे) खेलेगी. आईपीएल की दो सफलतम टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को अलग-अलग समूहों में रखा गया है लेकिन उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ दो मैच खेलने को मिलेंगे. यह लुभावनी टी20 टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा और फाइनल 29 मई को होगा.

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Getty/Facebook)

Advertisement
Advertisement