Advertisement

IPL 2022

IPL Mega Auction: धवन-वॉर्नर पर नजर, गेल नदारद...जानें ऑक्शन लिस्ट की 10 बड़ी बातें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST
  • 1/11

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट भी आ गई है. बीसीसीआई की ओर से मंगलवार को जारी सूची के मुताबिक 590 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. आइए जानते हैं इस ऑक्शन लिस्ट की दस बड़ी बातों के बारे में-

  • 2/11

1. इस बार जिन 590 क्रिकेटर्स की बोली लगने जा रही है, उसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं. इनके अलावा 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी हैं. ऑक्शन में 370 भारतीय खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, वहीं विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कुल 220 है. विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 47 प्लेयर्स को जगह मिली है. इसके बाद वेस्टइंडीज (34) और साउथ अफ्रीका (33) जैसे मुल्क का नंबर आता है.

  • 3/11

2. इस लिस्ट में 48 खिलाड़ी दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले हैं. वहीं, 20 खिलाड़ियों का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए है. साथ ही, 34 खिलाड़ियों का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है. बेस प्राइस का मतलब है कि इन खिलाड़ियों के लिए शुरुआती दौर में बोली की शुरुआत इसी निर्धारित राशि से होगी.

Advertisement
  • 4/11

3. ऑक्शन लिस्ट में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल जैसे देशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है. वैसे सबकी खास नजरें शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा रहेंगी. धवन और अय्यर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे. वहीं शार्दुल और दीपक चेन्नई का अंग थे.

  • 5/11

4. विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, फाफ डू प्लेसिस, पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा,, क्विंटन डि कॉक, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर जैसे स्टार्स अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं.‌ इनमें से डेविड वॉर्नर पर फ्रेंचाइजी टीमों की खास निगाहें होंगी. वॉर्नर आईपीएल इतिहास के सफल सफल विदेशी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. साथ ही, वह अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चैम्पियन भी बना चुके हैं.

  • 6/11

5. साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर ऑक्शन में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. इमरान ताहिर की उम्र 42 वर्ष है. ड्वेन ब्रावो, एस श्रीसंत, फिडेल एडवर्ड्स जैसे प्लेयर्स भी इमरान ताहिर से उम्र के मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये खिलाड़ी ऑक्शन में किन टीमों का हिस्सा बनते हैं.

Advertisement
  • 7/11

6. अफगानिस्तान के खिलाड़ी नूर अहमद आईपीएल 2022 नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे. नूर अहमद  की उम्र इस समय केवल 17 साल है. फिलहाल नूर अहमद वेस्टइंडीज में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. जहां अफगानिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.

  • 8/11

7. ऑक्शन में भारतीय अंडर-19 टीम के  खिलाड़ी भी जलवा बिखेरने जा रहे हैं. अंडर-19 विश्व कप 20022 में खेल रहे यश धुल, विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हेंगरगेकर ऑक्शन में उतरेंगे. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा और आवेश खान जैसे युवा सितारे भी ऑक्शन पूल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

  • 9/11

8. इस बार ऑक्शन में क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स जैसे धुरंधर हिस्सा नहीं लेंगे. क्रिस गेल और बेन स्टोक्स ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर नहीं करवाया था. वहीं साउथ अफ्रीका के धुरंधर क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

Advertisement
  • 10/11

9. 10 टीमों ने ऑक्शन से पहले कुल 33 खिलाड़ियों को रीटेन/साइन करने का फैसला किया था. आठ पुरानी टीमों ने 27 खिलाड़ियों को रीटेन किया. वहीं, दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ ने छह खिलाड़ियों को शामिल किया. इन 33 खिलाड़ियों में केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा 17 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

  • 11/11

10. आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपए के बकाया पर्स के साथ भाग लेने जा रही है. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (68 करोड़) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का नंबर आता है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम  कम 42.50 करोड़ रुपए की राशि के साथ ऑक्शन में भाग लेने उतरेगी.

Advertisement
Advertisement