कैरिबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने शुक्रवार (1 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले बल्ले से तबाही मचा दी. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए रसेल ने महज 31 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत कोलकाता ने पंजाब को छह विकेट से करारी मात दी.
जहां आंद्रे रसेल मैदान पर चाैकों-छक्कों की बरसात करने के लिए मशहूर हैं, तो वहीं उनकी पत्नी जैसिम लॉरा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों के साथ फैन्स का ध्यान खींचती हैं. जैसिम पेशे से मॉडल हैं और उनका जन्म अमेरिका के मियामी में हुआ था.
काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रसेल और जैसिम ने साल 2014 में सगाई की थी और फिर साल 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद जैसिम अब जमैका में ही रहती हैं. साल 2020 में जेसिम ने एक बेटी को जन्म दिया. रसेल और जैसिम की बेटी का नाम आलिया रसेल है.
जैसिम ने महज 19 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. जैसिम लॉरा अक्सर आंद्रे रसेल के साथ ट्रैवल करती हैं. आईपीएल के कई सीजनों में वो केकेआर को चीयर करते हुए दिखीं थी. जैसिम बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं.
जैसिम इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. उनके फाॅलोअर्स की संख्या 3 लाख 56 हजार से भी ज्यादा है. वह समय-समय पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. रसेल की बॉडी फिटनेस शानदार है, लेकिन उनकी पत्नी जैसिम भी कमतर नहीं हैं. मां बनने के बावजूद जैसिम ने खुद को बेहतर ढंग से फिट रखा हुआ है.
अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली जैसिम कई विज्ञापन कैम्पेन, ब्रांड्स के लिए काम कर चुकी हैं. मॉडलिंग के अलावा जैसिम लॉरा को शॉपिंग, घूमने और पार्टी करने का भी काफी शौक है. जैसिम का सबसे पसंदीदा भोजन मैक्सिकन और इतालवी नॉनवेज है.
आंद्रे रसेल और जेसिम की केमिस्ट्री बहुत लाजवाब है और दोनों एक-दूसरे पर जान न्योछावर करते हैं. आंद्रे रसेल ने एक बार अपने बर्थडे पर खुलासा किया था कि अपनी खूबसूरत पत्नी के दबाव के कारण वह खेल के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं.
सभी फोटो क्रेडिट: (instagram)