Advertisement

IPL 2022

IPL 2022: IPL में मचा रहे धमाल, लेकिन पर्सनल लाइफ में जूझते रहे हैं ये इंडियन प्लेयर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • 1/8

आईपीएल के इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और सुरेश रैना जैसे प्लेयर्स इस लुभावनी टी20 लीग में अपनी धाक जमाने में कामयाब रहे है. साथ ही, कुछ ऐसे भारतीय प्लेयर्स भी हैं जो आईपीएल में तो काफी कामयाब रहे, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में मुश्किलों से गुजरे. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में-

  • 2/8

1. शिखर धवन और आयशा मुखर्जी: टीम इंडिया एवं पंजाब किंग्स (PBKS) के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. आयशा मुखर्जी बंगाली मूल की हैं और वह मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. धवन से शादी करने से पहले उनका तलाक हो गया था और वह दो बेटियों की मां हैं.

  • 3/8

शादी के बाद धवन और आयशा का एक बेटा जोरावर हुआ, हालांकि, पिछले साल धवन की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेटर से अलग होने की सभी जानकारी दी थी. हाल ही में धवन अपने बेटे जोरावर से मुलाकात करते समय इमोशनल हो गए थे.

Advertisement
  • 4/8

2. मोहम्मद शमी और हसीन जहां: गुजरात टाइटन्स (GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. साल 2002 में हसीन जहां ने शेख सैफुद्दीन से शादी की थी, लेकिन 8 साल बाद हसीन जहां ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया. बाद में उन्होंने 2014 में मुरादाबाद में मोहम्मद शमी से शादी की. 

  • 5/8

साल 2018 में हसीन जहां ने अपने पति शमी पर मैच फिक्सिंग और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. हसीन ने यह भी आरोप लगाया कि शमी के बेंगलुरु, पुणे, इंदौर, नागपुर की महिलाओं के साथ संबंध थे. साथ ही, हसीन ने दावा किया था कि शमी साउथ अफ्रीका दौरे के बाद दुबई में एक महिला से मिलने गए थे.

  • 6/8

इन आरोपों के बाद शमी को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा था और उन्होंने इन मसलों पर सफाई भी दी थी. बाद में शमी ने क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी की थी. शमी और हसीन जहां ने अभी तक तलाक नहीं लिया है.

Advertisement
  • 7/8

दिनेश कार्तिक और निकिता बंजारा: आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की पहली शादी निकिता वंजारा से 2007 में हुई थी. हालांकि शादी के पांच साल बाद कार्तिक के जीवन में भूचाल आ गया जब, निकिता को भारतीय प्लेयर मुरली विजय से प्यार हो गया. साल 2012 में जब कार्तिक को अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला, तो उन्होंने निकिता को तलाक दे दिया,

  • 8/8

साल 2015 में दिनेश कार्तिक ने भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की. कार्तिक और दीपिका कबीर और जियान नाम के जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने हैं.

Advertisement
Advertisement