आईपीएल 2022 का आगाज हो चुका है. शनिवार को खेले गए सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह विकेट से मात दी. केकेआर ने 132 रनोंं के टारगेट को नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
इस पहले मुकाबले में काफी कुछ देखने को मिला. चाहे एमएस धोनी की तूफानी बैटिंग हो या उमेश यादव की शानदार बॉलिंग. विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन ने भी अपने प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरीं. आइए जानते हैं केकेआर और सीएसके के बीच पहले मुकाबले की पांच बड़ी बातों के बारे में-
उमेश यादव की शानदार बॉलिंग: तेज गेंदबाज उमेश यादव काफी अरसे बाद आईपीएल में फॉर्म में दिखाई दिए. उमेश ने चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे को चलता किया. इस शुरुआती झटके से चेन्नई उबर नहीं पाई और वह 150 रन का स्कोर भी नहीं बना सकी.
शेल्डन जैक्सन की स्टंपिंग: इस मुकाबले के दौरान केकेआर के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन का जलवा देखने को मिला. जैक्सन ने रॉबिन उथप्पा को वरुण चक्रवर्ती द्वारा फेंकी गई वाइड बॉल पर स्टंप आउट कर दिया. जैक्सन की स्टंपिंग ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी प्रभावित किया और उन्होंने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की.
एमएस धोनी का मिडास टच: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी काफी शानदार टच म में दिखाई दिए. धोनी ने 38 गेंदों पर नाबाद 50 रनोंं की पारी खेली, जिसमें सात चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. उनकी पारी का नतीजा था कि सीएसके पांच विकेट पर 131 रनोंं के स्कोर तक पहुंच पाई.
अजिंक्य रहाणे की उपयोगी पारी: मुकाबले में ओपनिंग करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 44 रन बनाए. रहाणे की इस पारी के चलते ही कोलकाता जीत की ओर अग्रसर हुई. रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
ड्वेन ब्रावो का करिश्मा: कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो सीएसके लिए गेंद से स्टार रहे. ब्रावो ने चार ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए. हालांकि, ब्रावो को बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला. इस दौरान ब्रावो ने एक खास मुकाम भी हासिल किया. ब्रावो ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा (170) की बराबरी कर ली.
सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI)