IPL 2022 सीजन का आगाज आज (26 मार्च) से होना है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई डिफेंडिंग चैम्पियन है, तो केकेआर पिछले बार की उपविजेता टीम रही है. दोनों टीम के बीच अब तक के रिकॉर्ड भी बेहद दिलचस्प ही रहे हैं.
सबसे बड़ी बात है कि दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास में दूसरी बार एकदूसरे के खिलाफ ओपनिंग मैच खेल रही हैं. इससे पहले दोनों चेन्नई और कोलकाता टीम ने 2011 सीजन में एकदूसरे के खिलाफ ओपनिंग मैच खेला था.
2011 सीजन के ओपनिंग मैच में चेन्नई टीम ने कोलकाता को 2 रन से करारी शिकस्त दी थी और जीत के साथ आगाज किया था. इसका परिणाम यह हुआ कि इस सीजन में चेन्नई टीम ही विजेता रही थी. उसने फाइनल में आरसीबी को हराकर खिताब जीता था.
यदि चेन्नई और कोलकाता टीम के बीच हुए अब तक कुल मुकाबलों की बात करें, तो यहां भी धोनी की टीम सीएसके का ही पलड़ा भारी नजर आता है. हेड-टू-हेड में चेन्नई ने कोलकाता के मुकाबले दोगुने मैच जीते हैं.
कोलकाता और चेन्नई टीम के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए, जिनमें धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम ने 18 मुकाबले जीते हैं. जबकि केकेआर ने सिर्फ 9 मैच में ही जीत हासिल की. एक मुकाबला बेनतीजा रहा. इनमें दो मैच चैम्पियंस लीग के भी हैं, जिनमें दोनों टीम ने एक-एक मैच जीते थे.
पिछले 10 मुकाबलों में कोलकाता टीम सिर्फ 3 बार ही चेन्नई को शिकस्त दे सकी है. केकेआर ने पिछली बार सीएसके को 2020 सीजन में हराया था. इसके बाद से चेन्नई टीम ने उसके खिलाफ लगातार 4 मैच जीते हैं. पिछली बार दोनों टीमें आईपीएल 2021 के फाइनल में आमने-सामने आई थीं. तब भी धोनी की टीम ने बाजी मारी थी.
दोनों टीम के बीच हाइएस्ट स्कोर 220 रन का रहा, जो चेन्नई टीम ने बनाया था. यदि लोएस्ट स्कोर की बात करें तो इस मामले में केकेआर आगे रही है. कोलकाता टीम एक मैच में चेन्नई के खिलाफ 108 रन पर ही सिमट गई थी.
आईपीएल इतिहास में अब तक चेन्नई टीम ने दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है. हर बार धोनी ही कप्तान रहे. जबकि कोलकाता टीम ने सिर्फ दो बार (2012, 2014) में ही खिताब जीता है. तब गौतम गंभीर कप्तान रहे थे. सीएसके इस बार खिताब बचाने उतरेगी.
इस बार रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर पर खास नजर रहेगी, क्योंकि यह दोनों टीम के लिए पहली बार कप्तानी करते दिखेंगे. जडेजा टीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में मजबूती देते हैं. जबकि श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें कप्तानी का अनुभव है. बैटिंग में भी वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं.