Advertisement

IPL 2022

IPL Mega Auction 2022: यश से लेकर विकी तक... ऑक्शन में धमाल मचाएंगे अंडर-19 सितारे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • 1/9

आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस लिस्ट में देश एवं विदेश के कई युवा सितारे जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. मौजूदा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भाग ले रही टीम इंडिया के आठ खिलाड़ियों को ऑक्शन पूल में जगह मिली है. आइए जानते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में- 

  • 2/9

1. यश धुल: अंडर-19 विश्व कप में कप्तानी कर रहे यश धुल का बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा गया है. वर्ल्ड कप की बात करें तो उन्होंने दो मुकाबलों में 102 की औसत से 102 रन ही बनाए हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में यश धुल पर सबकी निगाहें होंगी.

  • 3/9

2. हरनूर सिंह: ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंह का मौजूदा वर्ल्ड कप में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. हरनूर ने अबतक चार पारियों में 26 की औसत से 104 रन बनाए हैं. ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए है.

Advertisement
  • 4/9

3. राज अंगद बावा: मौजूदा वर्ल्ड कप में राज बावा ने बतौर ऑलराउंडर अपनी छाप छोड़ी है. बावा अब तक टूर्नामेंट में 72 की औसत से 217 रन बना चुके हैं. इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने 4 विकेट भी अपने नाम किए हैं. ऑक्शन में राज बावा का बेस प्राइस 20 लाख रुपए है.

  • 5/9

4. राजवर्धन हेंगरगेकर: तेज गेंदबाज राजवर्धन हेंगरगेकर का बेस प्राइस 30 लाख रुपए है. उन्होंने 16 की औसत से 5 विकेट लिए हैं. राजवर्धन निचले क्रम के बेहद उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. आईपीएल नीलामी में राजवर्धन का बेस प्राइस 30 लाख रुपए है.

  • 6/9

5. कौशल तांबे: विश्व कप में अब तक तांबे ने चार पारियों में 86 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं.  बल्लेबाजी के साथ ही कौशल तांबे ऑफ स्पिन से बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर समझे जाते हैं. कौशल तांबे का आधार मूल्य 20 लाख रुपए है.

Advertisement
  • 7/9

6. विकी ओस्तवाल: बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल को नीलामी में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस कैटेगरी में शामिल किया गया है. उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक 10 की औसत से 9 विकेट लिए हैं. वे टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

  • 8/9

7. वासु वत्स: वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने 16 विकेट चटकाए थे. लेकिन एक चोट ने उन्हें अंडर -19 विश्व कप से बाहर कर दिया है. उन्होंने कोलकाता में पिछले साल हुए त्रिकोणीय सीरीज और हालिया एशिया कप में भी भाग नहीं लिया था. वासु वत्स का आधार मूल्य 20 लाख रुपए है.

  • 9/9

8. अनीश्वर गौतम: बेंगलुरु के इस ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप में केवल दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 रन बनाने के अलावा दो विकेट लिए हैं. पिछले साल अंडर-19 ट्राई सीरीज में इंडिया-बी टीम की कप्तानी करने के बावजूद उन्हें एशिया कप में एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था. अनीश्वर का बेस प्राइस 20 लाख रुपए है.

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty)

Advertisement
Advertisement
Advertisement