Advertisement

IPL 2022

IPL 2022: कौन हैं RCB के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की वाइफ, जानें दोनों की लव स्टोरी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST
  • 1/8

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. डु प्लेसिस आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी करते दिखाई देंगे. आरसीबी ने अबतक एक भी बार आईपीएल खिताब नहीं जीता है, ऐसे में फाफ से फैन्स को काफी अपेक्षाएं होंगी.

  • 2/8

फाफ डु प्लेसिस ने साल 2013 में अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर इमारी विसेर से शादी की. शादी समारोह का आयोजन केप टाउन के पास क्लेन जाल्जे वाइन एस्टेट में किया गया था. वैसे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि दोनों की पहली मुलाकात कब हुई. 

  • 3/8

यह कपल साल 2017 में एमिली और 2020 में जोई नाम की बेटियों का माता-पिता बना था. फाफ डु प्लेसिस की पत्नी इमारी विसर पेशे से एक मार्केटिंग मैनेजर हैं, जो साउथ अफ्रीका की प्रमुख सौंदर्य कंपनी निम्यू स्किन टेक्नोलॉजी के लिए काम करती हैं.

Advertisement
  • 4/8

इमारी की शुरुआती शिक्षा यूनिस सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में हुई और फिर प्रिटोरिया विश्वविद्यालय से उच्चतर शिक्षा ली. उन्होंने मार्केटिंग मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट और फाइनेंस जैसे विषयों का अध्ययन करने के बाद बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCOM) की डिग्री हासिल की.

  • 5/8

डु प्लेसिस ने 18 जनवरी 2011 को भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया. उस मुकाबले में उन्होंने 60 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद उन्हें उसी साल आईसीसी विश्व कप के लिए भी राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया. साल 2012 में  डु प्लेसिस ने अपना टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया.

  • 6/8

फाफ डु प्लेसिस ने 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की. बाद में वह सीएसके पर कुछ वर्षों के लिए प्रतिबंधित होने पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में चले गए. हालांकि उन्हें 2018 की नीलामी में चेन्नई ने 1.6 करोड़ रुपए में वापस शामिल किया, जिसके बाद वह साल 2021 के सीजन तक टीम के साथ रहे.

Advertisement
  • 7/8

डु प्लेसिस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले विदेशी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. डुप्लेसिस ने अबतक 100 आईपीएल मैचों में 2935 रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 में सीएसके के खिताबी अभियान में डु प्लेसिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी.  डुप्लेसिस ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 633 रन बनाए थे.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram)

Advertisement
Advertisement