Advertisement

IPL 2022

IPL 2022, Mega Auction: विराट कोहली का विकल्प? वेस्टइंडीज़ के स्टार के लिए क्यों 12 करोड़ रुपये खर्च बचा रही RCB!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन अब सिर्फ कुछ ही दिनों की दूरी पर है. सभी टीमों की ओर से अपनी-अपनी तैयारियां कर ली गई हैं. 12-13 फरवरी को होने वाले ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ी अहम जानकारी आई है. आरसीबी ऑक्शन में तीन खिलाड़ियों पर खास तौर पर नज़र बनाए हुए है.

  • 2/8

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वेस्टइंडीज़ के जेसन होल्डर के लिए 12 करोड़, अंबति रायडू के लिए 8 करोड़ और रियान पराग के लिए 7 करोड़ रुपये रिजर्व हो. अगर ऐसा होता है तो इसके बाद भी आरसीबी के पास 28 करोड़ रुपये बकाया रहेंगे.

  • 3/8

वेस्टइंडीज़ की टीम इस वक्त भारत के दौरे पर ही है, जेसन होल्डर इस दौरे में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में सवाल होता है कि जेसन होल्डर के लिए आरसीबी 12 करोड़ क्यों रिजर्व रखना चाह रही है. मौजूदा वक्त में जेसन होल्डर की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में होती है. 

Advertisement
  • 4/8

बल्लेबाजी में तेजी से रन बनाना हो या फिर बॉलिंग की कमान संभालना हो, जेसन होल्डर ने लगातार वेस्टइंडीज़ या फ्रेंचाइज टीमों के लिए बेहतरीन काम किया है. इसके अलावा सबसे खास बात यह है भी है कि जेसन होल्डर खुद एक कप्तान रहे हैं, ऐसे में वह आरसीबी के लिए कप्तानी का बेहतरीन ऑप्शन बन सकते हैं. 
 

  • 5/8

विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में बेंगलुरु को इस वक्त एक कप्तान की भी तलाश है. हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल के पास कप्तानी का अनुभव है ऐसे में अगर जेसन होल्डर भी टीम के साथ जुड़ते है तो आरसीबी के लिए आसानी होगी. 

  • 6/8

वेस्टइंडीज़ के जेसन होल्डर का आईपीएल मेगा ऑक्शन लिस्ट में बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये का है. ऐसे में टीमों में उनके लिए जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है. अभी तक आईपीएल में जेसन होल्डर चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. 

Advertisement
  • 7/8

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है. बेंगलुरु टीम के पास अभी भी पर्स में 57 करोड़ रुपये बचे हैं. बेंगलुरु की कोशिश एक बेहतरीन कोर टीम बनाने पर होगी. 

  • 8/8

All Photos: IPL and Agency

Advertisement
Advertisement