आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हुई. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जोअंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बावजूद सस्ते में बिक गए. आइए जानते हैं ऐसे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2022 में अपनी-अपनी टीमों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं-
1. एलेक्स हेल्स (1.5 करोड़): पहले दौर की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस हार्ड-हिटिंग इंग्लिश बल्लेबाज को नहीं खरीदा था. आखिरकार दूसरे दिन इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ मिला. नतीजतन कोलकाता फ्रेंचाइजी ने एलेक्स हेल्स को 1.5 करोड़ में खरीदा. एलेक्स हेल्स को टी20 क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है और वह दुनिया भर में विभिन्न टी20 लीगों में शिरकत करते हैं. टूर्नामेंट के आगामी संस्करण में केकेआर टीम पारी की शुरुआत करने के लिए एलेक्स हेल्स और वेंकटेश अय्यर पर भरोसा दिखा सकती है.
2. डेरिल मिचेल (75 लाख): इस कीवी ऑलराउंडर ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. डेरिल मिचेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने लिए एक नाम बनाया है, लेकिन उन्हें अभी तक आईपीएल में अपनी योग्यता साबित नहीं है. मिचेल को आगामी आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की गुलाबी जर्सी पहनने का मौका मिलेगा. उनके जैसा खिलाड़ी का 75 लाख के बेस प्राइस में मिलना राजस्थान के लिए शानदार सौदा रहा.
3. डेवोन कॉन्वे (1 करोड़): कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत शानदार रही है. लॉर्ड्स में टेस्ट पदार्पण पर दोहरा शतक हर बल्लेबाज के लिए एक सपना होता है, जिसे कॉन्वे ने पूरा किया. वह बहुत ही कम समय में न्यूज़ीलैंड की राष्ट्रीय टीम का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक करोड़ रुपए में इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है, जो काफी शानदार सौदा कहा जा सकता है. कॉन्वे जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभा सकते हैं.
4. डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़): ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया था. वॉर्नर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. 2021 को छोड़कर वॉर्नर ने सनराइजर्स के लिए अपने हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए. फिर भी सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. तीन बार ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले वॉर्नर सनराइजर्स को अपनी कप्तानी में चैम्पियन भी बना चुके हैं. 6.25 करोड़ रुपए में वॉर्नर का मिलना दिल्ली के लिए काफी शानदार सौदा कहा जा सकता है.
5. आर. वेन डेर डुसेन (1 करोड़): साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आगामी संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए भाग लेने वाले हैं. डुसेन नीलामी के शुरुआती दौर में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन रॉयल्स ने नीलामी के अंतिम सत्र में इस खिलाड़ी पर अपना भरोसा दिखाया. 33 साल के इस खिलाड़ी का टी20 इंटरनेशनल में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक 34 मैचों में 38.87 की औसत से 933 रन बनाए हैं.
आईपीएल 2022 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर ईशान किशन रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस (MI) ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके साथ ही ईशान किशन आईपीएल की नीलामी में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए थे.
सभी फोटो क्रेडिट: (bcci/ipl/getty)