Advertisement

IPL 2022

Most Sixes in IPL 2022: IPL 2022 के दिलचस्प आंकड़े, अब तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेलने वाले ने ही जड़े सबसे ज्यादा छक्के

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों ने धमाल मचा रखा है. सीजन में अब तक (6 अप्रैल) 14 मैच हो चुके हैं. इस दौरान ऑरेंज कैप राजस्थान रॉयल्स (RR) के बैटर जोस बटलर और पर्पल कैप कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पास है.

  • 2/8

ऑरेंज और पर्पल कैप से भी हटकर कुछ ऐसे दिलचस्प आंकड़े हैं, जिनके बारे में जानकर आपको हैरत होगी. जैसे- अब तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स किस प्लेयर ने खेली. सबसे ज्यादा सिंगल, डबल और ट्रिपल रन किसने लिए. सबसे ज्यादा छक्के और चौके किस बैटर ने जमाए. आइए जानते हैं ऐसे ही मजेदार आंकड़ों के बारे में...

  • 3/8

IPL 2022 सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 56 डॉट बॉल राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने खेली हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर केकेआर के ओपनर वेंकटेश अय्यर हैं, जिन्होंने 39 डॉट गेंदें खेली हैं. सबसे ज्यादा 53 सिंगल रन भी जोस बटलर ने ही लिए हैं.

Advertisement
  • 4/8

डबल रन दौड़ने के मामले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आगे हैं, जिन्होंने 9 डबल रन लिए हैं. सबसे ज्यादा 2 बार तीन रन दौड़ने का रिकॉर्ड लियाम लिविंनगस्टो के नाम है. वे पंजाब किंग्स के स्टार प्लेयर हैं.

  • 5/8

यदि बाउंड्री की बात की जाए तो इस मामले में मुंबई इंडियंस के युवा ओपनर ईशान किशन टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक तीन मैच खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 17 चौके जमाए हैं. मुंबई ने उन्हें मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा 15.25 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था.

  • 6/8

इस सीजन के सिक्सर किंग अब तक जोस बटलर ही साबित हुए हैं. उन्होंने भले ही सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेली हों, लेकिन छक्के और सबसे ज्यादा रन के मामले में भी वे ही टॉप पर हैं. बटलर ने अब तक 14 छक्के जड़ते हुए 205 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा 143 बॉल भी बटलर ने ही खेली हैं.

Advertisement
  • 7/8

टी20 फॉर्मेट में मेडन ओवर फेंकना गेंदबाज के लिए चुनौती होती है. ऐसे में अब तक आईपीएल 2022 सीजन में हर्षल पटेल इस मामले में सबसे आगे रहे हैं. उन्होंने तीन मैच में दो मेडन ओवर डाले हैं. राहुल चाहर, उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 1-1 मेडन ओवर किया है.

  • 8/8

All Photo Credit: IPL.

Advertisement
Advertisement