इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत बेहद खराब रही है. टीम इस सीजन में बगैर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के उतरी है. ऐसे में टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं. धोनी बतौर प्लेयर ही इस सीजन में खेल रहे हैं.
ऐसा पहला बार हुआ है, जब चेन्नई टीम ने किसी सीजन में अपने शुरुआती दो मैच हारे हों. इस बार धोनी ने अपनी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी है. हालांकि देखा गया है कि विकेट के पीछे से धोनी ही टीम की कमान संभालते दिख रहे हैं.
चेन्नई टीम को अपने इस सीजन का तीसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 3 अप्रैल को खेलना है. यह मैच चेन्नई जीतना चाहेगी. वहीं, इस मुकाबले में धोनी के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका भी है. वे इसके बेहद करीब भी हैं.
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई टीम के लिए खेलते हुए आईपीएल में 191 और ओवरऑल (चैम्पियंस लीग मिलाकर) कुल 217 छक्के लगाए हैं. उनसे आगे सिर्फ सुरेश रैना हैं, जिन्होंने ओवरऑल 219 छक्के जड़े थे.
धोनी इस तरह 3 छ्क्के और जड़ते हैं, तो वे सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ देंगे. इस तरह धोनी किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप-5 प्लेयर्स की लिस्ट में जगह भी बना लेंगे. धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 221 छक्के जमाए हैं.
किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टॉप पर हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए सबसे ज्यादा 263 छक्के जमाए. उनके बाद हमवतन कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 249 छक्के जड़े.
गेल और पोलार्ड के बाद साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने RCB के लिए 240 सिक्स लगाए. इस लिस्ट में चौथा नंबर विराट कोहली का है. उन्होंने भी RCB के लिए 226 छक्के जमाए हैं. 5वें नंबर पर फिलहाल, सुरेश रैना हैं. धोनी इन्हें जल्द पीछे छोड़ देंगे.
All Photo Credit: @IPL.