Advertisement

IPL 2022

Odean Smith, IPL 2022: 6 करोड़ में बिके थे ओडियन स्मिथ, दूसरी बार बने पंजाब किंग्स के लिए विलेन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST
  • 1/8

पंजाब किंग्स को आईपीएल 2022 में दिल तोड़ने वाली हार झेलनी पड़ी है. शुक्रवार (8 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने मयंक अग्रवाल की टीम को छह विकेट से मात दी. पंजाब किंग्स की आईपीएल 2022 में यह चार मुकाबलों में दूसरी हार है.

  • 2/8

पंजाब की हार में कैरेबियाई ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ विलेन बनकर सामने आए. ओडियन स्मिथ को मैच के आखिरी ओवर में 19 रन बचाने थे, लेकिन वह नाकाम रहे. आखिरी दो गेंदों पर तो गुजरात को 12 रनोंं की दरकार थी, ऐसे में ओडियन स्मिथ यॉर्कर जैसी गेंदें डालकर गुजरात का काम तमाम कर सकते थे.

  • 3/8

लेकिन स्मिथ ने राहुल तेवतिया के स्लॉट में गेंद फेंकी, जिसे बल्लेबाज ने स्टैंड्स में भेजकर पंजाब किंग्स के होश उड़ा दिए. ओडियन स्मिथ ने मैच में कुल 3 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने बिना विकेट लिए 35 रन लुटा दिए. बैटिंग में भी स्मिथ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह खाता तक नहीं खोल पाए. हार के बाद ओडियन स्मिथ के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी.

Advertisement
  • 4/8

स्मिथ आईपीएल 2022 में पहले भी पंजाब किंग्स की लुटिया डुबो चुके हैं. स्मिथ ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में 30 रन लुटा दिए थे,  जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया. स्मिथ के उस ओवर में चार छक्के और एक चौका लगा था, जिसमें तीन छक्के तो रसेल के बैट से आए थे. 

  • 5/8

आईपीएल 2022 की नीलामी में ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने छह करोड़ रुपए में खरीदा था. स्मिथ का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था. ओडियन स्मिथ को खरीदने के लिए पंजाब के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी .
 

  • 6/8

ओडियन स्मिथ पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल थे. ऐसे में ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स के भी स्मिथ पर बोली लगाने की उम्मीद थी. लेकिन केकेआर ने इस कैरेबियाई क्रिकेटर को खरीदने के लिए बोली नहीं लगाई थी.
 

Advertisement
  • 7/8

मुकाबले की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर पंजाब किंग्स ने नौ विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 64 रनोंं का योगदान दिया. वहीं शिखर धवन ने 35 एवं जितेश शर्मा ने 23 रन बनाए. गुजरात टाइटन्स की ओर से स्पिनर राशिद खान ने तीन और तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने दो सफलताएं हासिल कीं.
 

  • 8/8

जवाब में गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बना लिए. ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 96 रनोंं की पारी खेली. वहीं साई सुदर्शन ने 35 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 27 रनोंं का योगदान दिया. पंजाब किंग्स की ओर से तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को सर्वाधिक दो विकेट मिले.

सभी फोटो क्रेडिट: (bcci/ipl)

Advertisement
Advertisement