इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का रोमांच फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. मुंबई और सीएसके के बीच मुकाबले से पहले मौजूदा सीजन के दौरान कुल 74 में से 33 मुकाबले खेले गए थे. 29 मई को फाइनल मुकाबले के साथ आईपीएल 2022 का समापन होना है.
आईपीएल दुनिया की सबसे लंबी चलने वाली टी20 लीगों में से एक हैं. ऐसे में टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेटरों की शादी या सगाई करना सामान्य बात है. इसके चलते खिलाड़ियों ने आईपीएल के कुछ मुकाबले भी मिस किए हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होने आईपीएल के दौरान या उससे पहले शादी के बंधन में बंधे.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे साउथ अफ्रीका में मंगेतर किम से शादी कर रहे हैं. कॉन्वे अपनी शादी के लिए कुछ दिनों के लिए आईपीएल 2022 से बाहर रहेंगे. कॉन्वे को आईपीएल नीलामी में सीएसके ने एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था.
ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने पिछले साल अपनी प्रेमिका हैटी लेह पामर से शादी की थी. जाम्पा अपनी शादी के कारण आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के लिए कुछ मुकाबले में भाग नहीं ले पाए थे. आईपीएल 2022 की नीलामी में जाम्पा को किसी ने नहीं खरीदा था.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2022 से कुछ दिन पहले भारतीय मूल की अपनी प्रेमिका विनी रमन से शादी की थी. मैक्सवेल मेलबर्न में हुई अपनी शादी के चलते आईपीएल 2022 में देरी से पहुंचे. आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को नीलामी से पहले रिटेन करने का फैसला किया था.
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 में आखिरी लीग मैच के बाद अपनी प्रेमिका जया भारद्वाज से सगाई कर ली थी. दीपक ने जया को दुबई क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड में प्रपोज किया था, जिसे लोगों ने टीवी पर लाइव देखा. दीपक चाहर चोट के चलते आईपीएल 2022 के पूरे सत्र से बाहर हो चुके हैं.
पंजाब किंग्स (PBKS) के लेग-स्पिनर राहुल चाहर ने पिछले महीने आईपीएल की शुरुआत से ठीक पहले अपनी मंगेतर ईशानी से शादी की थी राहुल और ईशानी की डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में हुई थी. राहुल चाहर की वाइफ ईशानी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और वह पेशे से फैशन डिजाइनर हैं.
सभी फोटो क्रेडिट: (instagram/ipl/bcci)