Advertisement

IPL 2022

IPL 2022: मैदान पर फ्लॉप मुंबई इंडियंस, लेकिन सोशल मीडिया पर हिट हैं क्रिकेटर्स की पार्टनर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियस को पहली जीत का इंतजार है. बुधवार (13 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन टीम को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 12 रनों से मात दी थी. लगातार पांचवीं हार झेलने के चलते मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में आखिरी नंबर पर है.

 

  • 2/8

मुंबई के खराब प्रदर्शन के बावजूद फैन्स का हौसला कम नहीं हुआ है और वह होम टीम को चीयर करते दिखाई दिए. फैन्स के अलावा खिलाड़ियों की वाइफ/गर्लफ्रेंड को भी मैदान पर पहुंचकर टीम का मनोबल बढ़ाते हुए देखा जा सकता है. इसमें रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह से लेकर बाकी खिलाड़ियों की हमसफर भी शामिल हैं. 

  • 3/8

सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी की मुलाकात पहली बार कॉलेज के दिनों में हुई थी. सूर्यकुमार यादव के शानदार बल्लेबाजी स्किल ने देविशा को काफी प्रभावित किया. दोनों ने साल 2016 में शादी की थी. पेशे से देविशा शेट्टी एक डांस कोच हैं. देविशा शेट्टी को अक्सर मुंबई इंडियंस के डगआउट में अपने पति को चीयर करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
  • 4/8

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने 2012 में जेना अली से शादी की. जेना पेशे से एक सफल व्यवसायी हैं और स्पोर्ट्स एक्सेसरीज ब्रांड चलाती हैं. पोलार्ड और जेना अली लगभग 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे और अपनी शादी से पहले ही वे एक खूबसूरत बेटे कैडेन पोलार्ड के माता-पिता बन चुके थे.

  • 5/8

कप्तान रोहित शर्मा और रीतिका सजदेह की पहली मुलाकात साल 2008 में हुई थी. तब रीतिका कॉर्नरस्टोर कंपनी में बतौर स्पोर्ट्स प्रबंधक कार्य करती थीं. 2015 में शादी करने से पहले दोनों ने 6 साल तक डेट किया और उनकी एक बेटी है. रीतिका सजदेह को अक्सर स्टैंड से मुंबई इंडियंस के लिए चीयर करते हुए देखा जाता है और वह नियमित रूप से अपने पति के साथ विदेशी दौरों पर भी जाती हैं.


 

  • 6/8

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया भी कभी-कभी एमआई की नीली जर्सी पहने और ईशान किशन का समर्थन करती नजर आती हैं. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान के ईशान किशन को भारी-भरकम कीमत में खरीदा गया था, जिसे लेकर अदिति ने पोस्ट किया था. हालांकि दोनों अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं करते, लेकिन आए दिन दोनों एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते देखा जा सकता है. पेशे से अदिति हुंडिया एक मॉडल हैं.

Advertisement
  • 7/8

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन दोनों अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें साझा करते हैं. संजना गणेशन को अक्सर जसप्रीत बुमराह के मैच के दौरान क्रिकेट स्टेडियम में उनके लिए चीयर करते हुए देखा जाता है. जसप्रीत बुमराह साल 2021 में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों पहली बार साल 2019 में  इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान मिले थे.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (bcci/ipl/instagram)

Advertisement
Advertisement