इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और वह अपने सभी 8 मुकाबले हार चुकी है. इस खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. रोहित यदि मुंबई की कप्तानी छोड़ते हैं तो वह आईपीएल के बीच में कप्तानी गंवाने वाले पहले शख्स नहीं होंगे. आईपीएल के बीच सीजन में इससे पहले भी कई खिलाड़ियों को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी.
1. केविन पीटरसन: साल 2009 में आरसीबी ने केविन पीटरसन से कप्तानी छीन कर दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को दी थी. कुंबले ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को फाइनल तक पहुंचाया था, जहां उसे डेक्कन चार्जर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
2. कुमार संगकारा: साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स टीम मैनेजमेंट ने कुमार संगकारा से कप्तानी छीनकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन व्हाइट को कप्तान बना दिया था. डेक्कन चार्जर्स अब आईपीएल का पार्ट नहीं है.
3. डेनियल विटोरी: आईपीएल 2012 के दौरान कीवी स्पिनर डेनियल विटोरी ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली को कप्तान बना दिया था. उस सीजन आरसीबी 5वें स्थान पर रही थी.
4. रिकी पोंटिंग: मुंबई इंडियंस ने साल 2013 के मिड सीजन में रिकी पोंटिंग के स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया था. उसके बाद मुंबई इंडियंस ने रोहित की कप्तानी में 5 आईपीएल टाइटल अपने नाम किए थे.
5. एडम गिलक्रिस्ट: ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2013 सीजन के बीच में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद डेविड हसी को टीम का कप्तान बनाया गया था.
6. गौतम गंभीर: अपनी कप्तानी में गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल चैम्पियन बनाया. जब साल 2018 में गंभीर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिली, तो वह टीम को सफलता नहीं दिला पाए. इसके चलते गंभीर ने बीच सीजन में ही टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान बने थे.
7. अजिंक्य रहाणे: आईपीएल 2019 सीजन के बीच में राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे की जगह स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बना दिया था. स्मिथ भी कप्तानी में कुछ खास नहीं कर पाए थे और उस सीजन राजस्थान सातवें नंबर पर रही.
8. दिनेश कार्तिक: आईपीएल के मौजूदा सीजन में धमाल मचा रहे दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2020 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद केकेआर ने इयोन मॉर्गन को टीम का कप्तान बनाया था.
9. डेविड वॉर्नर: आईपीएल 2021 के बीच सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को नया कप्तान बनाया था. विलियमयन भी कप्तानी में कोई कमाल नहीं कर पाए थे और टीम आखिरी स्थान पर रही थी.
सभी फोटो क्रेडिट: (bcci/getty)