इंडियन प्रीमियर लीग (2022) में मुंबई इंडियंस (MI) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. शनिवार (9 अप्रैल) को एमसीए स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में मुंबई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सात विकेट से हरा दिया. मुंबई की यह लगातार चौथी हार रही और वह अंकतालिका में नौवें पायदान पर है.
मुंबई इंडियंस की हार के बावजूद सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया. सूर्यकुमार ने 37 गेंदों पर 5 चौके एवं 6 छक्के की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी का ही नतीजा था कि मुंबई इंडियंस टीम 20 ओवर्स में 151 रनोंं के स्कोर तक पहुंच पाई.
सूर्यकुमार यादव का यह आईपीएल 2022 में यह दूसरा मैच था और दोनों ही मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पिछले मैच में भी सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी. उस मुकाबले में भी मुंबई की टीम जीत के लिए तरस गई थी.
सूर्यकुमार यादव फिटनेस संबंधित समस्याओं के चलते मुंबई इंडियंस के लिए पहले दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे. इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था. इसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा था और रिहैबिलिटेशन के लिए उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाना पड़ा
सूर्यकुमार की दो शानदार पारियों से भारतीय टीम प्रबंधन भी राहत की सांस ले रही होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब लगभग 6-7 महीने बचे हुए हैं. ऐसे में चोट के बाद सूर्यकुमार की यह शानदार वापसी वाकई राहत भरी है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
महान सुनील गावस्कर का मानना है कि सूर्यकुमार के लिए आईपीएल 2022 इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के वास्ते भारत की टी20 टीम में जगह पक्की करने का सही मंच है. अब सूर्यकुमार ने शानदार प्रदर्शन कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.
मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 151 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव के अलावे रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 26-26 रनोंं का योगदान दिया. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल और वानिंदु हसारंगा को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.
जवाब में आरसीबी ने नौ गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 152 रन बनाकर मैच जीत लिया. अनुज रावत ने 47 गेंदों पर छह छक्के एवं दो चौके की मदद से 66 रनोंं का योगदान दिया. वहीं, विराट कोहली ने भी 48 रनोंं की शानदार पारी खेली. मुंबई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ओर जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया.
सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/IPL)