Advertisement

IPL 2022

Who is Suyash Prabhudessai: 30 लाख में बिके थे सुयश प्रभुदेसाई, डेब्यू में ही मचाया ऐसा धमाल हर कोई बन गया फैन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • 1/8

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई ने मंगलवार (12 अप्रैल) को सीएसके के खिलाफ मुकाबले से अपना आईपीएल डेब्यू किया. इस डेब्यू मुकाबले में सुयश बल्ले से प्रभावित करते हुए महज 18 गेंदों पर 34 रनोंं की पारी खेली, जिसमें पांच चौके एवं एक छक्का शामिल रहा.
 

  • 2/8

दाएं हाथ के बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई जब क्रीज पर उतरे थे, तो आरसीबी चार विकेट पर 50 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. ऐसे में सुयश ने शाहबाज अहमद के साथ 60 रनोंं की साझेदारी की. सुयश श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा का शिकार हुए, जिन्होंने इस प्लेयर को क्लीन बोल्ड आउट किया.
 

  • 3/8

बैटिंग के अलावा सुयश ने अपनी शानदार फील्डिंग से भी सुर्खियां बटोरीं. सुयश ने सीएसके के पारी के छठे ओवर में मोईन अली को रन आउट करने में अहम रोल अदा किया. उस ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली  बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ शॉट खेलकर रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन सुयश ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की तरफ शानदार थ्रो कर मोईन अली के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
 

Advertisement
  • 4/8

सुयश प्रभुदेसाई ने इससे पहले आरसीबी के प्रैक्टिस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें टीम की प्लेइंग XI में मौका मिला. 24 साल के सुयश बल्लेबाजी के अलावा मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं. हालांकि, उन्हें सीएसके के खिलाफ मुकाबले में एक भी ओवर डालने का मौका नहीं मिला.
 

  • 5/8

सुयश प्रभुदेसाई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 30 लाख रुपए में खरीदा था. घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करने वाले सुयश का ऑक्शन में बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. सुयश ने अब  34 लिस्ट -ए, 23 टी20 और 19 फर्स्ट क्लास मैचों में भाग लिया है.
 

  • 6/8

जहां लिस्ट-ए मैचों में सुयश ने  23.84 की औसत से 787 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 23 टी20 मैचों में सुयश ने 31.80 की औसत एवं एक अर्धशतक की मदद से 477  रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास मुकाबलों की बात की जाए तो इस युवा खिलाड़ी के नाम पर 42.88 की औसत से 1158 रन दर्ज हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में सुयश के बैट से अब तक एकतक और और आठ अर्धशतक निकले हैं.

Advertisement
  • 7/8

प्रभुदेसाई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सीजन 2021-22 में पांच मैचों में 148.27 के स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए थे. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में सुयश ने पांच मुकाबलों में 134 रनों का योगदान दिया. रणजी ट्रॉफी 2021-22 में, प्रभुदेसाई गोवा के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जहां उनके नाम पर तीन मैचों में 33.66 की औसत से 236 रन दर्ज हैं.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (ipl/instagram)

Advertisement
Advertisement