Advertisement

IPL 2022

IPL 2022 सीजन में चमके ये 5 सस्ते प्लेयर, 20 लाख कीमत और प्रदर्शन करोड़ों का

श्रीबाबू गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन को नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) ने जीत लिया है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) को करारी शिकस्त दी. इस सीजन में दिग्गज टीमों और दिग्गज प्लेयर्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. 

  • 2/8

सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस, चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकीं. जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज प्लेयर्स का प्रदर्शन भी फीका ही रहा.

  • 3/8

इन्हें के बीच सबसे कम यानी 20 लाख रुपये कीमत वाले कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अकेले के दम पर ही अपनी टीमों को कई मैच जिताए. आइए जानते हैं ऐसे ही आईपीएल की खोज यानी स्टार जनरेशन के बारे में...

Advertisement
  • 4/8

मुकेश चौधरी (CSK)

नेट बॉलर से टीम में शामिल हुए मुकेश चौधरी को चेन्नई टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. टीम ने 14 में से सिर्फ 4 ही मैच जीते, पर मुकेश ने अपनी छाप छोड़ दी. आखिरी मैच के बाद कप्तान धोनी ने भी मुकेश की तारीफ की थी. मुकेश ने इस सीजन में 13 मैच खेले, जिसमें 16 विकेट झटके. वह विकेट के मामले में ड्वेन ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर रहे.

  • 5/8

आयुष बदोनी (LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने स्टार बैटर आयुष बदोनी को 20 लाख रुपये में खरीदा था, जो काफी फायदे का सौदा साबित हुआ. बदोनी ने गुजरात टीम के खिलाफ 41 बॉल पर 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इनके अलावा भी छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए आयुष ने 9 बॉल पर 19 और 3 बॉल पर 10 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल चुके हैं. आयुष ने अपने इस डेब्यू सीजन में 13 मैच खेले, जिसमें 161 रन बनाए.

  • 6/8

मोहसिन खान (LSG)

लखनऊ टीम ने तेज गेंदबाज मोहसिन खान पर भी सिर्फ 20 लाख रुपये खर्च किए थे, जो काफी फायदेमंद रहे. मोहसिन का भी यह डेब्यू सीजन रहा, जिसमें उन्होंने 9 मैच खेले और टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए. लखनऊ टीम ने इन्हें गेंदबाजों के दम पर प्लेऑफ में जगह बनाई थी.

Advertisement
  • 7/8

साई सुदर्शन (GT)

पहले ही सीजन में चैम्पियन बनने वाली गुजरात टीम ने टॉप ऑर्डर बैटर साई सुदर्शन पर 20 लाख रुपए खर्च किए थे. सुदर्शन ने अपने डेब्यू सीजन में भी कई दिग्गजों को मुरीद बना लिया. उन्होंने सिर्फ 5 मैच खेले, जिसमें 145 रन जड़ दिए. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 65 रनों की पारी खेली थी.

  • 8/8

जितेश शर्मा (PBKS)

मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) ने विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा को मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये का दांव लगाते हुए खरीदा था. यह जीतेश का डेब्यू सीजन रहा, जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर फैन्स और दिग्गजों को अपना कायल बना लिया. जितेश ने 12 मैचों में 234 रन जड़ दिए. उन्होंने 44 रनों की बेस्ट पारी खेली.

Advertisement
Advertisement