Advertisement

IPL 2022

IPL 2022: विराट कोहली कप्तान नहीं, DRS के नए नियम, वो बातें जो इस IPL में अलग हैं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • 1/8

आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. क्रिकेट फैन्स को इस लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. इस सीजन का आगाज 26 मार्च को होगा, जब वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी.
 

  • 2/8

इस बार का आईपीएल काफी खास रहने वाला है क्योंकि दो नई टीमें भाग लेने वाली हैं. एक नई टीम गुजरात टाइटन्स है, जिसके कप्तान हार्दिक पंड्या है. पिछले साल नीलामी में सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ रुपए में गुजरात की फ्रेंचाइजी खरीदी थी.
 

  • 3/8

दूसरी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसके कप्तान केएल राहुल हैं. पिछले साल टीमों की नीलामी के दौरान आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में लखनऊ फ्रेंचाइजी खरीदी थी. लखनऊ आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी टीम है.
 

Advertisement
  • 4/8

10 टीमों के भाग लेने के चलते इस बार के फॉर्मेट में बदलाव आया है और पांच-पांच के दो ग्रुप बनाए गए हैं. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की टीमों से दो-दो मैच खेलेगी, जो कुल मिलाकर आठ मैच होंगे. बाकी बचे 6 मैच वह दूसरे ग्रुप की टीम से खेलेगी, लेकिन इनमें से वह एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलेगी. जैसे ग्रुप-ए में मौजूद मुंबई को ग्रुप-बी की टीम चेन्नई से दो मैच खेलने होंगे.
 

  • 5/8

इस बार आईपीएल में डीआरएस की संख्या को भी बढ़ाकर दो कर दिया गया है. बीसीसीआई ने मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा जारी नए सुझाव का सपोर्ट करते हुए यह निर्णय लिया है. इसके अलावा सुपर ओवर को लेकर भी नियम में बदलाव हुए हैं. यदि उपलब्ध समय के भीतर सुपर ओवर या उसके बाद के सुपर ओवर नहीं हो पाता है है, तो रेगुलर सीजन के अंत में जो टीम लीग तालिका में उच्च स्थान पर रही होगी, वह प्ले-ऑफ मैच की विजेता मानी जाएगी.
 

  • 6/8

बायोबबल उल्लंघन के लिए इस बार सख्त नियम बनाए गए हैं.  बायो बबल का उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों के  क्वारंटीन रहने से लेकर मैच बैन तक का प्रावधान किया गया है. अगर बायो बबल का उल्लंघन खिलाड़ी के परिवार या मैच अधिकारी ने किया तो उनपर भी कार्रवाई किए जाने का प्रावधान रहेगा. अगर कोई फ्रेंचाइजी किसी बाहरी व्यक्ति को बबल में लाती है तो उसे सजा के तौर पर एक करोड़ रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं.
 

Advertisement
  • 7/8

कोरोना वायरस के चलते मैचों के आयोजन को लेकर भी नियम बनाया गया है. अगर कोई टीम कोरोना का मामला सामने आने के कारण प्लेइंग XI नहीं बना सकती है तो मैच का शेड्यूल फिर से तय किया जाएगा. अगर बाद में भी मैच नहीं हो पाता है तो फिर मामले को तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा.
 

  • 8/8

आईपीएल में इस बार विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी करते नहीं दिखाई देंगे. कोहली ने पिछले साल के आईपीएल के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में कोहली बतौर बल्लेबाज इस सीजन आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे. आरसीबी ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को कप्तान नियुक्त किया है.

सभी फोटो क्रडिट: (BCCI)

Advertisement
Advertisement