भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा एक परफेक्ट कपल माने जाते हैं. दुनिया भर में उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. विराट और अनुष्का की लव स्टोरी को जानने की उत्सुकता लोगों में अब भी बनी रहती है. आइए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी के बारे में-
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली बार मुलाकात साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. दोनों एक शैंपू ब्रैंड के लिए टीवी विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे. उस समय विराट कोहली टीम इंडिया में अपनी पहचान बना चुके थे, वहीं अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड में कई फिल्में कर चुकी थीं.
उस पहली मुलाकात के दौरान विराट कोहली अनुष्का को देखकर नर्वस हो गए थे. विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्होंने अनुष्का को देखा तो घबराहट खत्म करने के लिए उन्होंने तुरंत एक जोक मारा. अनुष्का शर्मा उनसे लंबी थीं और उन्होंने ऊंची हील पहन रखी थी. इस पर विराट कोहली ने कहा कि क्या आपको नहीं लगता कि यह हील्स थोड़ी बड़ी है. उसके बाद अनुष्का बोलीं, ‘एक्सक्यूज मी.' विराट कोहली के जोक के चलते वहां अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2014 में जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे से मुंबई वापस आई थी, तब विराट सीधे अनुष्का के घर गए थे. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी साल 2014 के टीम इंडिया के न्यूजीलैंड के दौरे पर विराट के साथ दिखाई दी थीं. जब मेलबर्न में विराट ने शतकीय पारी खेली तो उस वक्त उन्होंने स्टेडियम में मौजूद अनुष्का को फ्लाइंग किस दी थी. उसके बाद से तो दोनों एक-दूसरे के और करीब होते गए.
शादी से पहले दोनों कई मौकों पर एक साथ दिखाई दिए थे. लेकिन दोनों की पहली डेट के बारे में बात करें तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी पहली डेट में खाने के लिए बाहर गए थे. विराट ने इसे पारंपरिक डेट बताते हुए एक बार कहा था कि दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताना काफी पसंद है.
कई सालों तक डेट करने के बाद 11 दिसंबर 2017 को विराट-अनुष्का शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने इटली के एक आलीशान रिजॉर्ट में शादी की थी. उस वक्त दोनों की शादी के बारे में बहुत कम लोगों को पता चला था. शादी में सिर्फ दोनों के परिवार के कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे.
पिछले साल जनवरी में अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम वामिका रखा गया है. अनुष्का ने प्रेग्नेंसी के बारे में अगस्त 2020 में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की थी. भारत के हालिया साउथ अफ्रीका दौरे में अपनी मां के साथ वामिका मैच देखते दिखाई दी थी.
विराट कोहली बतौर बल्लेबाज आईपीएल 2022 में खेलते दिखाई देने वाले हैं.आईपीएल के 15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं. गौरतलब है कि विराट कोहली ने पिछले सीजन की समाप्ति के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. विराट कोहली आईपीएल के लिए सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ गए थे.
सभी फोटो क्रेडिट: (instagram)