Advertisement

IPL 2022

IPL 2022: विराट कोहली के रनआउट से सब हैरान, वायरल हुआ इस लड़की का रिएक्शन, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी ने 16 रन‌ से जीत हासिल की. चौथी जीत हासिल करने के बाद आरसीबी की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
 

  • 2/8

इस मुकाबले में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. कोहली को ललित यादव ने एक बेहतरीन थ्रो पर रन किया. आउट होने से पहले विराट कोहली ने 14 गेंदों पर 12 रनों का योगदान दिया, जिसमें एक चौका शामिल रहा.
 

  • 3/8

विराट कोहली के रन आउट होने के बाद स्क्रीन पर एक लड़की का रिएक्शन दिखाया गया, जो बेहतरीन थ्रो पर विराट के रन आउट होने के बाद आश्चर्यचकित थीं. सोशल मीडिया पर इस महिला फैन का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.
 

यहां क्लिक कर देखें वीडियो 

Advertisement
  • 4/8

वैसे विराट कोहली मौजूदा आईपीएल सीजन में दूसरी बार रन आउट हुए हैं. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में भी कोहली स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की थ्रो पर रन आउट हुए थे. तब भी मैदान में मौजूद फैन्स का रिएक्शन देखते लायक था.
 

  • 5/8

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया था. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों पर पांच चौके एवं इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 66 रनों की पारी खेली.
 

  • 6/8

कार्तिक के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ 55 और शाहबाज अहमद ने नाबाद 32 रनों का योगजान दिया. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खलील अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता हासिल हुई.
 

Advertisement
  • 7/8

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 173 रन ही बना पाई. डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 66 रनोंं की पारी खेली. आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो खिलाफ को चलता किया.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (twitter/ipl/bcci)

Advertisement
Advertisement