Advertisement

IPL 2022

IPL 2022: 'आरसीबी ने मुझसे पूछा तक नहीं...' युजवेंद्र चहल का छलका दर्द

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • 1/8

टीम इंडिया के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे हैं. चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आठ सीजन तक क्रिकेट खेला. आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया, लेकिन चहल को रिलीज कर दिया गया.

  • 2/8

अब युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा बयान दिया है. लेग-स्पिनर ने कहा कि उनसे रिटेंशन के बारे में भी नहीं पूछा गया था. आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने उन्हें फोन किया और उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताया जिन्हें रिटेन किया जाना था. चहल ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी आरसीबी के अलावा किसी अन्य टीम के लिए खेलने के बारे में सोचा तक नहीं था.'

  • 3/8

चहल ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'मैं भावनात्मक रूप से आरसीबी से जुड़ा हुआ हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी और टीम के लिए खेलूंगा. सोशल मीडिया पर लोग और प्रशंसक अब मुझसे पूछ रहे हैं कि 'तुमने इतने पैसे क्यों मांगे? सच्चाई यह है कि माइक हेसन (क्रिकेट के आरसीबी निदेशक) ने मुझे फोन किया और कहा, 'सुनो युजी, तीन रिटेंशन हैं (विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज).'

Advertisement
  • 4/8

चहल ने आगे बताया, 'उन्होंने मुझसे यह नहीं पूछा कि क्या मैं रिटेन रहना चाहता हूं. उन्होंने सिर्फ तीन रिटेंशन के बारे में बात की और मुझे बताया गया कि हम नीलामी में आपके लिए जाएंगे. न तो मुझसे पैसे के बारे में पूछा गया और न ही मुझे रिटेंशन का कोई प्रस्ताव मिला. लेकिन मैं हमेशा अपने बेंगलुरु प्रशंसकों के प्रति आभारी रहूंगा. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं, चाहे कुछ भी हो.'

  • 5/8

राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को मेगा नीलामी में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. खास बात यह है कि आरसीबी ने उनके लिए बोली भी नहीं लगाई. 31 वर्षीय चहल अब रॉयल्स के लिए खेलने के लिए उत्साहित हैं. चहल का मानना है कि उनके प्रदर्शन में कुछ भी नहीं बदलेगा.

 

  • 6/8

चहल ने बताया, 'जर्सी अलग होगी, लेकिन युजी वही रहेंगे. आप मेरी तरफ से उसी तरह का प्रदर्शन और जश्न देखेंगे. यह मेरे लिए एक नई यात्रा है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं. सब कुछ वैसा ही रहेगा, सिर्फ जर्सी बदलेगी. मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की और आरसीबी के लिए प्रदर्शन किया, वही मैं राजस्थान के लिए भी करूंगा. कुछ भी बदलने वाला नहीं है. राजस्थान ने नीलामी में मुझ पर विश्वास दिखाया.'

Advertisement
  • 7/8

इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शिमरॉन हेटमेयर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. राजस्थान रॉयल्स 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले से आईपीएल अभियान का आगाज करेगी.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Twitter)

Advertisement
Advertisement