Advertisement

IPL 2022

IPL Mega Auction 2022, Hugh Edmeades: ये शख्स लगवाएगा खिलाड़ियों की बोली, अबतक 2.7 बिलियन पाउंड का सामान करवा चुका है ऑक्शन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • 1/8

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. बेंगलुरु में 12 एवं 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इसी बीच नीलामी प्रक्रिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक बार फिर से नीलामी प्रक्रिया का संचालन ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स करेंगे. एडमीड्स ने साल 2019 में रिचर्ड मैडली की जगह ली थी.

  • 2/8

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस बात की पुष्टि की है. एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में धूमल ने कहा, 'ह्यूज एडमीड्स नीलामीकर्ता के रूप में वापस आएंगे. उन्होंने पिछली बार अच्छा काम किया था और उम्मीद है कि फिर से बेहतरीन काम करेंगे.'

  • 3/8

ह्यूज ब्रिटिश इंटरनेशनल ललित कला, क्लासिक कार और चैरिटी के नीलामीकर्ता हैं. क्रिस्टी के नीलामीकर्ता के रूप में उन्होंने 35 साल के करियर में 2,500 से अधिक नीलामियों का आयोजन किया, जिसमें 2.7 बिलियन पाउंड से अधिक की राशि के लिए तीन लाख दस हजार से अधिक लॉट की बिक्री हुई.

Advertisement
  • 4/8

ह्यूज ने ओल्ड मास्टर, इम्प्रेशनिस्ट एंड कंटेम्पररी पेंटिंग्स, फाइन फर्नीचर, चाइनीज सेरामिक्स सहित कई तरह की वस्तुओं की बिक्री की है. 2004 में ह्यूज ने एरिक क्लैप्टन से संबंधित 88 गिटार की नीलामी की, जिसमें कुल 74 लाख पाउंड से ज्यादा की राशि जुटाई गई. 

  • 5/8

अपनी ललित कला की बिक्री के साथ-साथ ह्यूज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैरिटी फंडिंग जुटाने वालों के लिए एक बहुत डिमांड वाले नीलामीकर्ता हैं. उन्होंने चैरिटेबल ट्रस्टों के लिए 97 मिलियन पाउंड से अधिक की राशि जुटाने में मदद करने के लिए 850 से अधिक सेल्स आयोजित किया है.

  • 6/8

उनके चैरिटी कार्य ने उन्हें दुबई, हांगकांग, कैसाब्लांका, न्यूयॉर्क, मुंबई, मोंटे कार्लो, लॉस एंजिल्स और टोक्यो सहित 30 से अधिक शहरों में जा चुके हैं. 2005 में उन्हें चिल्ड्रन इन नीड की सहायता के लिए बीबीसी की टेलीविजन सेलिब्रिटी नीलामी आयोजित करने के लिए चुना गया था. 2008 में वह लंदन में नेल्सन मंडेला के 90वें बर्थडे गाला में नीलामीकर्ता थे, जिसमें कुल 4.3 मिलियन पाउंड में आठ लॉट बेचे गए.

Advertisement
  • 7/8

ह्यूज को क्रिस्टी के अंतरराष्ट्रीय नीलामी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था, जो एक वैश्विक भूमिका थी. इसमें न केवल ऑक्शन की प्रक्रिया को संचालित करना शामिल था, बल्कि सत्तर मौजूदा नीलामीकर्ताओं के चल रहे मूल्यांकन और नए लोगों की पहचान और प्रशिक्षण का जिम्मा भी सौंपा गया था.

  • 8/8

2016 में उन्होंने एक स्वतंत्र नीलामीकर्ता बनने के लिए क्रिस्टीज में अपनी पूर्णकालिक भूमिका से पीछे हट गए.  इसने ह्यूज को अधिक चैरिटी नीलामी आयोजित करने और अन्य नीलामी घरों के साथ अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करने का अवसर दिया है. दिसंबर 2018 में ह्यूज को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए नीलामीकर्ता के रूप में नियुक्त किया था.

Advertisement
Advertisement