Advertisement

IPL 2022

IPL Mega Auction 2022: जब शाहरुख खान की बेटी सुहाना से मिले नेस वाडिया, देखें ऑक्शन की खास तस्वीरें

aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST
  • 1/16

IPL Mega Auction 2022: इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भी सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी खास रणनीति के साथ उतरीं. इस ऑक्शन में शाहरुख खान की बेटी सुहाना, जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता और सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन ने फैंस का दिल जीत लिया.

  • 2/16

मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी भी अलग लुक में दिखीं. साथ ही मेगा ऑक्शन की एंकर भावना बालाकृष्णन भी पूर्व तेज गेंदबाज एल बालाजी के साथ ग्लैमरस लुक में नजर आईं.

  • 3/16

एक तस्वीर में दिखाई दिया कि पंजाब किंग्स के सहमालिक नेस वाडिया नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान की बेटी सुहाना से मिलने पहुंचे. दोनों कुछ बात करते दिखे.

Advertisement
  • 4/16

नीलामी के दौरान ही जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी कुछ बात करते दिखे. जूही चावला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी की सहमालकिन हैं.

  • 5/16

मेगा ऑक्शन के दौरान नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स भी अपनी रणनीति के साथ उतरी. नीलामी में टीम की तरफ से मेंटर गौतम गंभीर शामिल हुए. इस टीम के कप्तान केएल राहुल होंगे.

  • 6/16

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) भी इस बार मेगा ऑक्शन में पूरी तैयारी के साथ आई. टेबल पर दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक पार्थ जिंदल भी कुछ सोच में दिखाई दिए.

Advertisement
  • 7/16

सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन की बेटी काव्या नीलामी के दूसरे दिन भी महफिल लूटती दिखाई दीं. बोली लगाने के लिए कार्ड उन्होंने अपने हाथ में रखा और रणनीति के मुताबिक लगातार बोली लगाती रहीं.

  • 8/16

काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद के साथ रणनीतिकार के तौर पर काम कर रही हैं. यह पहली बार नहीं है, जब काव्या नजर आई हैं. इससे पहले भी वह टूर्नामेंट के दौरान मैच में अपनी टीम को चीयर करती कई बार दिखाई दी हैं. काव्या ऑक्शन के दौरान बोली लगाती दिखीं.

  • 9/16

काव्या ने चेन्नई स्थित स्टेला मारिस कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजेनस से एमबीए किया है. अब वह पिता के साथ बिजनेस में हाथ बटा रही हैं.

Advertisement
  • 10/16

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान की बेटी सुहाना और बेटा आर्यन खान भी आपस में बात करते दिखे. इस दौरान सुहाना कुछ एक्साइटेड दिखीं, जबकि आर्यन कुछ सोच में डूबे नजर आए.

  • 11/16

मेगा ऑक्शन में ब्रेक के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल और सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन दोनों बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बात करते दिखे. गांगुली भी मेगा ऑक्शन में दोनों दिन मौजूद रहे.

  • 12/16

एक तस्वीर में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली साथ में दिखाई दिए. 11 फरवरी को ही गांगुली की तबीयत खराब होने की खबर आई थी, जो गलत साबित हुई थी.

  • 13/16

आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी भी मेगा ऑक्शन में बोली लगाती दिखीं. उनके साथ बेटे आकाश अंबानी और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी नजर आए. जहीर मुंबई टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर हैं.

  • 14/16

पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भी नजर नहीं आईं. टीम के सहमालिक नेस वाडिया ही बोली लगाते दिखे. उनके साथ टेबल पर कोच अनिल कुंबले और फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स भी मौजूद रहे.

  • 15/16

आईपीएल का पहला सीजन यानी 2008 में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की रणनीतिक टीम भी अपने पूरे जोश में नजर आई. टीम के कोच शेन वॉर्न जरूर नहीं दिखे, लेकिन डायरेक्टर कुमारा संगकारा मौजूद रहे.

  • 16/16

All Photo Credit: IPL (@BCCI)

Advertisement
Advertisement