Advertisement

IPL 2022

IPL Unbreakable Records: IPL इतिहास के वो रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ने में छूट जाएंगे पसीने!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का धमाल शुरू ही होने वाला है. 2008 से लेकर अभी तक आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो बने लेकिन उनका टूटना नामुमकिन लगता है. 26 मार्च से अब जब आईपीएल की शुरुआत हो रही है, तब हर किसी की नज़र है कि क्या इस बार इन रिकॉर्ड्स को तोड़ा जाता है या नहीं. ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर नज़र डालते हैं...
 

  • 2/8

क्रिस गेल का धमाल: आईपीएल में छक्कों की बरसात करने वाले क्रिस गेल के नाम ऐसा रिकॉर्ड है कि उसे तोड़ने में कई लोगों के पसीने छूट जाएं. क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी. पुणे वॉरियर्स के खिलाफ तब गेल ने 66 बॉल में 175 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 17 छक्के मारे थे. 20 ओवर क्रिकेट में इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं.
 

  • 3/8

सबसे तेज़ शतक: आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ शतक भी क्रिस गेल की इसी पारी के नाम ही है. तब क्रिस गेल ने मात्र 30 बॉल में ही शतक जड़ दिया था, जो अभी तक इतिहास बना हुआ है. अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो वनडे में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है.
 

Advertisement
  • 4/8

सबसे खतरनाक बॉलिंग स्पेल: 20 ओवर के मैच में एक बॉलर को चार ही ओवर मिलते हैं, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए आसान रहने वाले इस गेम में विकेट निकालना भी एक कला है. मुंबई इंडियंस के लिए अल्ज़ारी जोसेफ के नाम अपने स्पेल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उनके नाम 3.4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड है, उन्होंने ऐसा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया था.

  • 5/8

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के: क्रिस गेल की 175 रनों की पारी ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए थे. इनमें एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का भी रिकॉर्ड है. क्रिस गेल ने अपनी पारी में 17 छक्के जमाए थे. एक पारी में फिर ऐसा कमाल करना मुश्किल है, अगर कोई बल्लेबाज ऐसा करता है तो वो अपने नाम एक नहीं कई रिकॉर्ड करेगा. अभी इस लिस्ट में क्रिस गेल के बाद ब्रैंडन मैक्कुलम का नाम है जिन्होंने 13 छक्के जमाए थे.

  • 6/8

सबसे तेज़ फिफ्टी: आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2018 में 14 बॉल में 51 रनों की पारी खेली थी. तब केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे. अपनी पारी में केएल राहुल ने 6 चौके, 4 छक्के जमाए थे. बता दें कि इससे तेज़ फिफ्टी युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्डकप में जमाई थी, लेकिन तब उन्होंने अपनी पारी में 6 बॉल में 6 छक्के जमाए थे. 
 

Advertisement
  • 7/8

तीन-तीन हैट्रिक: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम दर्ज है. अमित मिश्रा ने आईपीएल इतिहास में 3 हैट्रिक ली हैं. अमित मिश्रा के बाद युवराज सिंह का नाम आता है, जिन्होंने दो हैट्रिक ली हैं. किसी भी बॉलर के लिए टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेना आसान नहीं है, ऐसे में अमित मिश्रा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी होगी. 

  • 8/8

एक सीजन में सबसे ज्यादा रन: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ने के लिए किसी भी बल्लेबाज को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा. 2016 के सीजन में विराट कोहली ने 16 मैच खेले और 973 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 81 की औसत से रन बरसाए, पूरे सीजन में विराट ने 4 शतक, 7 अर्धशतक भी जमाए. और सिर्फ एक बार ज़ीरो पर आउट हुए थे. किसी एक सीजन में इतने रन बनाना एक बल्लेबाज के लिए बड़ी चुनौती होगी. 

Advertisement
Advertisement