Rovman Powell Story: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए गुरुवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 21 रनों से शानदार जीत दिलाई है.
दिल्ली टीम के स्टार प्लेयर पॉवेल ने अपना पावर दिखाया. उन्होंने 35 बॉल पर 67 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 लंबे छक्के जमाए. उन्होंने उमरान मलिक और सीन एबॉट की मजकर धुलाई की. रोवमैन पॉवेल का स्ट्राइक रेट 191.43 का रहा.
28 साल के पॉवेल को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 2.80 करोड़ रुपए में खरीदा. वेस्टइंडीज के जमैका में जन्मा यह स्टार प्लेयर आज भले ही लेविस लाइफ जीता हो, लेकिन उसका बचपन संघर्षों में बीता है. उनकी कहानी जिसने भी सुनी, हैरान रह गया है.
दरअसल, रोवमैन और उनकी बहन को मां ने ही पाला है. जब रोवमैन अपनी मां के पेट में थे, तब पिता ने अबॉर्शन कराने की कोशिश की थी, लेकिन मां नहीं मानी और उन्होंने बच्चे को अपना लिया. आज उसी बच्चे ने मां और अपने देश का नाम रोशन किया है.
रोवमैन और उनकी बहन को पढ़ाने के लिए मां ने लोगों के घरों में कपड़े तक धोए. रोवमैन का जन्म वेस्टइंडीज में जमैका के बेनिस्टेर डिस्ट्रिक्ट ऑफ ओल्ड हार्बर में हुआ था. परिवार में सिंगल मदर और एक छोटी बहन थी.
हाल ही में वेस्टइंडीज के लीजेंड इयान बिशप ने कहा था कि सेकंड्री स्कूल में पढ़ता था, तब उसने अपनी मां से वादा किया था कि वह उसे गरीबी से निकालेगा. वह उसी वादे को पूरा करने के लिए अपने सपने को जी रहा है. यह एक ग्रेट स्टोरी है. 2019 में रोवमैन ने अपनी मां को कार गिफ्ट की थी.
किसी इंटरव्यू में पॉवेल की मां ने कहा था कि उनका बेटा बेहद नटखट है, मगर उतना ही समझदार भी है. पॉवेल ने एक बार बताया था कि जब भी मैं मुश्किलों का सामना करता हूं, तब खुद से यही कहता हूं कि यह मैं अपने लिए नहीं, बल्कि मां और बहन के लिए कर रहा हूं. यह मैं उनके लिए कर रहा हूं, जिनसे मैं बहुत प्यार करता हूं. रोवमैन अपनी मां को ही पिता भी मानते हैं.
All Photo Credit: Instagram of Rovman.