इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को हुए मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में जबरदस्त जंग देखने को मिली. मुंबई इंडियंस को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम के सीनियर प्लेयर कीरोन पोलार्ड इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाए. आखिर में जब मुंबई की टीम रनों का पीछा कर रही थी, तब पोलार्ड ही क्रीज़ पर थे.
पोलार्ड के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच बेहतर नहीं गया. क्योंकि बॉलिंग करते हुए पोलार्ड ने अपने चार ओवर में कुल 46 रन दिए. हालांकि, उन्हें कप्तान संजू सैमसन का विकेट भी मिला.
पोलार्ड के लिए सबसे बुरा 17वां ओवर रहा, क्योंकि इस ओवर में कुल 26 रन बने. राजस्थान रॉयल्स के शिमरॉन हेटमेयर ने इस ओवर में पोलार्ड की जमकर कुटाई की. इस ओवर में दो छक्के, दो चौके लगे. इसके अलावा एक चौका लेग बाई का भी आया.
इसके बाद पोलार्ड जब बल्लेबाजी करने आए, तब पोलार्ड से तेज़ पारी की उम्मीद थी लेकिन वो फेल साबित हुए. पोलार्ड ने 24 बॉल में 22 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया.
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. पोलार्ड की गिनती दुनिया के बेस्ट टी-20 प्लेयर्स में होती है. मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने मैच विनिंग पारी भी खेली हैं.
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर ने मैच में धमाल मचाया और इस सीजन का पहला शतक जड़ा. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 का स्कोर बनाया. जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 170 रन ही बना पाई और 23 रनों के बड़े अंतर से उसे हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई इंडियंस की तरफ से ईशान किशन ने 54 रनों की पारी खेली, साथ ही 33 बॉल में 61 रन बनाकर तिलक वर्मा ने भी धमाल मचाया. तिलक वर्मा ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए और 184 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
All Photos: @IPL