इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन अब प्लेऑफ मुकाबलों के साथ अपने रोमांच के चरम पर पहुंच गया है. प्लेऑफ में 4 टीमों के बीच खिताबी जंग शुरू हो गई. यह टीमें गुजरात टाइटन्स (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हैं.
लखनऊ और बेंगलुरु टीम के बीच बुधवार (25 मई) को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता में होगा. इसके लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल और अथिया शेट्टी ट्रेंड में आ गए हैं.
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसे केएल राहुल और सुनील शेट्टी ने लाइक कर कमेंट में दिल का इमोजी शेयर किया. अथिया ने एक स्कैच भी शेयर किया, जिसमें अथिया राहुल को गले लगाते दिख रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल और अथिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. ऐसे में एक यूजर ने कमेंट करते हुए राहुल से पूछा- भाभीजी कोलकाता में हैं. इनके अलावा अन्य कुछ यूजर्स ने भी कमेंट्स में भाभीजी लिखा.
हाल ही में राहुल से शादी के सवाल पर अथिया के भाई अहान शेट्टी ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था- जहां तक शादी का सवाल है अभी तक कोई तैयारियां नहीं की गई हैं. ऐसी कोई सेरेमनी नहीं होने जा रही है. ये सब अफवाह है. अगले कुछ महीनों तक शादी का कोई प्लान नहीं है.
इस आईपीएल सीजन में अथिया शेट्टी भी लखनऊ टीम के कुछ मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंची थीं. एक मुकाबले के दौरान स्टैंड्स में अथिया के पिता सुनील शेट्टी को देखा गया था. साथ ही उनकी मां माना शेट्टी भी नजर आई थीं. उस मैच में केएल राहुल खाता भी नहीं खोल सके थे.
एलिमिनेटर खेलने वाली टीम को खिताब के लिए तीन मैच जीतने होते हैं. ऐसे में लखनऊ और बेंगलुरु के लिए काफी चुनौतियां होंगी. आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है, जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम ने खिताब जीता हो. यह उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2016 सीजन में हासिल की थी.
All Photo Credit: Instagram.