दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुरू हुए 14 साल हो चुके हैं. साल 2008 में आईपीएल ने अपने डेब्यू के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है और इसकी लोकप्रियता हर साल बढ़ती जा रही है. इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों का अहम रोल रहा है. खास बात यह है कि साल 2008 के पहले आईपीएल का पार्ट रह चुके खिलाड़ियों में से 15 प्लेयर्स आईपीएल 2022 का भी पार्ट हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में-
1. विराट कोहली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2008 से लेकर अबतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पार्ट हैं. कोहली आईपीएल के इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाज है और उनके नाम पर इस लीग में छह हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं.
2. ऋद्धिमान साहा: अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स (GT) का पार्ट हैं. आईपीएल 2008 में साहा कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL) के लिए खेले थे. साहा के नाम 134 मैचों में 2121 रन दर्ज हैं.
3. एमस धोनी: भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी 2008 की तरह मौजूदा आईपीएल सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पार्ट हैं. पूर्व कप्तान धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल खिताब जीता था.
4. रोहित शर्मा: आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के शुरुआती सीजन में डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा था. साल 2011 मे मुंबई इंडियंस (MI) से जुड़ने के बाद वह लगातार इस टीम के साथ बने हुए हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल खिताब जीता है.
5. रवींद्र जडेजा: ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. आईपीएल 2008 में जडेजा राजस्थान रॉयल्स (RR) के दल का हिस्सा थे, जहां उनकी टीम चैम्पियन बनी थी.
6.शिखर धवन: ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन साल 2008 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा थे. उस सीजन धवन ने 14 मुकाबलों में भाग लिया था. आईपीएल 2022 में धवन पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए पसीना बहा रहे हैं.
7. दिनेश कार्तिक: आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जमकर रन बना रहें हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भाग लिया था.
8. प्रदीप सांगवान: तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान ने अबतक 23 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. सांगवान आईपीएल के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटन्स की टीम का अंग है, हालांकि उन्हें अब तक मुकाबला खेलने को नहीं मिला है. प्रदीप सांगवान 2008 के सत्र में दिल्ली डेयरडेविलस का पार्ट थे.
9. सिद्धार्थ कौल: 31 साल के फास्ट बॉलर सिद्धार्थ कौल 2008 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का अंग थे. फिलहाल सिद्धार्थ आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पार्ट हैं. सिद्धार्थ कौल ने अबतक 53 आईपीएल मुकाबले खेले हैं.
10. रविचंद्रन अश्विन: अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अश्विन 2008 के सीजन में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का हिस्सा थे. आईपीएल करियर में अश्विन के नाम अबतक 147 विकेट दर्ज हैं.
11. मनीष पांडे: मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे ने 2008 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भाग लिया था. मनीष पांडे मौजूदा आईपीएल सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए भाग ले रहे हैं.
12. रॉबिन उथप्पा: इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके रॉबिन उथप्पा 2008 के सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. रॉबिन उथप्पा मौजूदा सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शिरकत कर रहे हैं.
13. ड्वेन ब्रावो: आईपीएल के सबसे सफलतम गेंदबाज ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का अंग थे. आईपीएल 2022 में ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुकाबला कर रहे हैं.
14. अजिंक्य रहाणे: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल के शुरुआती सीजन में अपनी लोकल टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेल थे. रहाणे मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हिस्सा ले रहे हैं, हालांकि उनका प्रदर्शन अबत क खराब रहा है.
15. ऋषि धवन: टीम इंडिया के लिए 4 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके ऑलराउंडर ऋषि धवन 2008 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे. आईपीएल 2022 की बात की जाए तो, एकबार फिर वह पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं.
सभी फोटो क्रेडिट: (bcci/ipl)