Advertisement

IPL 2022

Mukesh Choudhary : दो महीने में एक बार पिता से बात की, अब चेन्नई को जीत की पटरी पर ला रहा ये गेंदबाज

श्रीबाबू गुप्ता
  • मुंबई,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • 1/9

IPL 2022 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए एक युवा तेज गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस गेंदबाज का नाम मुकेश चौधरी है, जिसने नेट बॉलर से यहां तक का सफर तय किया है. मौजूदा आईपीएल सीजन में चेन्नई टीम की स्थिति ठीक नहीं है.

  • 2/9

रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने अब तक 7 मैच खेले, जिसमें सिर्फ दो में ही जीत हासिल की है. चेन्नई टीम ने शुरुआती 4 मैच गंवाए थे. पिछले 3 में से दो मैच जीते हैं. इन दोनों मैच में मुकेश चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके हैं. चेन्नई की जीत में उनका भी अहम योगदान रहा है.

  • 3/9

चेन्नई ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया, जिसमें तीन विकेट लेकर मुकेश प्लेयर ऑफ द मैच रहे. वे धीरे-धीरे अनुभव के साथ और भी निखरते जा रहे हैं. इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. मुकेश ने पिछले दो महीने में अपने पिता से सिर्फ एक ही बार बात की है. यह बात उनके पिता गोपाल चौधरी ने 'आजतक' से कही है. मुकेश के पिता का गिट्टी बनाने (थ्रेसर) का बिजनेस है.

Advertisement
  • 4/9

मुकेश का जन्म 6 जुलाई 1996 को राजस्थान के भीलवाड़ा में हुआ था. मुकेश का परिवार 1992 में भीलवाड़ा से महाराष्ट्र के यवतमाल में बस गया था. जबकि मुकेश ने पुणे से भी अपनी पढ़ाई और क्रिकेट करियर को ऊंचाइयां दी हैं.

  • 5/9

गोपाल चौधरी ने कहा कि मुकेश को बचपन से ही क्रिकेट का चस्का था. उसने स्कूल में ही पढ़ाई के साथ अपने खेल पर भी पूरा ध्यान दिया. शुरुआत जयपुर से हुई थी, लेकिन मुकेश ने अपनी पूरी पढ़ाई और क्रिकेटिंग करियर पुणे और यवतमाल में ही संवारा है. मुकेश के पिता ने कहा, 'पिछले दो साल से मैंने मुकेश से पढ़ाई और खेल के बारे में कुछ नहीं पूछा. मैं जानता था कि वह बेहतर कर रहा है. उसकी मेहनत रंग लाई है. धोनी के साथ उनकी ही टीम में खेलना हमारे लिए गर्व की बात है.'

  • 6/9

मुकेश से बात करने को लेकर उनके पिता ने कहा, 'आईपीएल के दौरान उससे बात करना मना है. मुकेश का फोन टेप होता है. पिछले दो महीने में मेरी उससे एक ही बार बात हुई है. मुकेश से हालचाल ही पूछा था. उसका खेल कैसा चल रहा है. यह भी बात हुई थी.' 

Advertisement
  • 7/9

परिवार के बारे में पूछने पर कहा, 'घर में मुकेश की मां और बड़ा भाई है. हम भीलवाड़ा के रहने वाले हैं, लेकिन 1992 में यवतमाल में आकर रहने लगे थे. यहीं बिजनेस जमा लिया. मेरा बिजनेस गिट्टी बनाने (थ्रेसर) का है. महाराष्ट्र आने के बाद ही मुकेश को क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन कराया था. यहीं से उसे घरेलू क्रिकेट में रणजी और फर्स्टक्लास मैच खेले. इसके बाद उसने MRF के लिए चेन्नई में क्रिकेट खेलना शुरू किया. यहीं से उसे CSK में बतौर नेट बॉलर एंट्री मिली थी.'

  • 8/9

मुकेश भले ही महाराष्ट्र में पले बड़े हैं, लेकिन अब भी उनका लगाव अपने गांव और ननिहाल से प्रति काफी ज्यादा है. मुकेश जब भी अपने गांव या ननिहाल जाते हैं, तो देसी खाना ही खाते हैं. मुकेश को मक्के की रोटी और मक्के का दलिया काफी पसंद है.

  • 9/9

तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने इसी सीजन से आईपीएल में डेब्यू किया है. वह लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं. इस अनकैप्ड प्लेयर को चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में बेहद सस्ते में खरीदा है. चेन्नई टीम ने मुकेश को 20 लाख रुपए बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement