Advertisement

IPL 2022

IPL 2022, MI and CSK: आईपीएल चैम्पियंस ही हुए ढेर, मुंबई-चेन्नई का बुरा हाल, दोनों ने गंवाए 4-4 मुकाबले

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. यह दोनों ही टीमें आईपीएल की चैम्पियन हैं. दोनों ने मिलकर अब तक 14 में से 9 खिताब अपने नाम किए हैं. 

  • 2/8

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम ने सबसे ज्यादा 5 और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने 4 बार खिताब जीता है. इन दोनों ही टीम की स्थिति मौजूदा सीजन में बेहद ही खराब हो गई है. उन्होंने अब तक जीत का खाता तक नहीं खोला.

  • 3/8

मौजूदा आईपीएल सीजन में चेन्नई और मुंबई टीम ने अब तक 4-4 मैच खेले हैं. इन सभी में दोनों टीम को हार का ही सामना करना पड़ा है. हालांकि अब तक सीजन में इन दोनों टीम का एक-दूसरे से मुकाबला नहीं हुआ है.

Advertisement
  • 4/8

मुंबई को इस सीजन में अब तक दिल्ली कैपिटल्स (DC), राजस्थान रॉयल्स (RR), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है. पिछले मैच में आरसीबी ने ही 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

  • 5/8

वहीं, चेन्नई टीम ने अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच हारे हैं. पिछले मैच में हैदराबाद ने ही 8 विकेट से शिकस्त दी थी.

  • 6/8

IPL 2022 सीजन में अब भी मुंबई और चेन्नई के लिए वापसी का मौका है. दोनों टीमों को 10-10 मैच और खेलने हैं. ऐसे में उनके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का पूरा मौका है. मुंबई तो 2015 सीजन में शुरुआती 4 मैच हारकर भी चैम्पियन बन चुकी है.

Advertisement
  • 7/8

चेन्नई टीम इस सीजन में पहली बार धोनी की कप्तानी के बगैर रवींद्र जडेजा की कैप्टनसी में उतरी है. ऐसे में जडेजा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. चेन्नई टीम 2021 सीजन में चैम्पियन रही थी. दूसरी ओर रोहित अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 खिताब जिता चुके हैं.

  • 8/8

All Photo Credit: IPL and Twitter.

Advertisement
Advertisement