इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार ने कमाल की पारी खेली. बड़े मौके पर रजत पाटीदार निखरकर आए और सिर्फ 54 बॉल में 112 रनों की पारी खेली. जिस वक्त आरसीबी मुश्किल में थी, उस दौरान रजत की तूफानी पारी के दमपर बड़ा स्कोर खड़ा हुआ.
अपनी पारी में रजत पाटीदार ने कुल 54 बॉल खेलीं, जिसमें 112 रन बनाए. इस दौरान कुल 12 चौके और 7 छक्के जमाए. रजत पाटीदार का स्ट्राइक रेट 200 से भी अधिक का रहा. रजत के आईपीएल करियर का यह पहला शतक है.
रजत पाटीदार ने अपनी पारी में कई रिकॉर्ड भी बनाए. इस सीजन में जितने भी शतक लगे, उसमें से सबसे तेज़ रजत पाटीदार ने ही जड़ा. रजत ने 49 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, उन्होंने 49वीं बॉल पर शानदार छक्का जमाया था.
इसके साथ ही वह आईपीएल प्लेऑफ में सेंचुरी जड़ने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में भी शामिल हुए. इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ऋद्धिमान साहा, मुरली विजय का नाम शामिल है.
अगर अनकैप्ड प्लेयर्स की बात करें तो रजत पाटीदार भी इसी लिस्ट में आते हैं. वह चौथे ऐसे अनकैप्ड प्लेयर हैं, जिन्होंने आईपीएल में सेंचुरी जड़ी है. उनसे पहले पॉल वल्थाटी, मनीष पांडे, देवदत्त पडिक्कल ऐसे कमाल कर चुके हैं.
अगर रजत पाटीदार की बात करें तो वह मध्य प्रदेश से आते हैं, वह इस साल हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे और किसी ने भी उन्हें नहीं खरीदा था. बाद में आरसीबी ने 20 लाख रुपये में उन्हें एक प्लेयर से रिप्लेस किया था, जिसे चोट लग गई थी.
रजत पाटीदार ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया, उसके बाद भी वह मेगा ऑक्शन में नहीं बिक पाए. लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो वह छा गए. इस सीजन में अब तक रजत पाटीदार ने 275 रन बनाए हैं.
All Photos: IPLT20.COM