Advertisement

IPL 2022

Rishabh Pant-Isha Negi: कौन हैं ईशा नेगी? ऋषभ पंत की बहन के साथ स्टेडियम में आईं नजर

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • 1/9

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला हुआ. मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की और कुलदीप यादव 4 विकेट लेकर जीत के हीरो रहे.

  • 2/9

इन सबके बीच मैच में फैन्स का पूरा ध्यान किसी ओर ने खींच लिया. यह ईशा नेगी थीं, जो स्टैंड में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत के साथ बैठी नजर आईं. वह दिल्ली टीम की हर कामयाबी पर जमकर चीयर करती दिखीं.

  • 3/9

जब मैच शुरू हुआ, उस वक्त टीवी स्क्रीन पर ईशा और साक्षी को दिखाया गया. बीच में दोनों के एक-दूसरे से बातें कर करते भी दिखाया गया. उनका वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुए. यूजर्स ने ईशा को भाभी तक कह दिया.

Advertisement
  • 4/9

अपने कमाल के ड्रेसिंग सेंस से बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों और मॉडल्स को मात देने वाली ईशा नेगी उत्तराखंड की रहने वाली हैं. ईशा पेशे से इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं. वह नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही हैं और दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से पढ़ाई की है.

  • 5/9

2019 में वर्ल्ड कप से ठीक पहले जनवरी में ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर ईशा की फोटो शेयर की थी. तब उन्होंने लिखा था- 'मैं बस तुम्हें खुश रखना चाहता हूं, क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं.' यहीं से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी थीं.

  • 6/9

ऋषभ पंत की पोस्ट पर जब ईशा ने जवाब दिया, तो फैन्स को पूरा यकीन हो गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. तब ईशा ने इंस्टाग्राम पर जवाब देते हुए वही तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा था. 'माई मैन, माई सोलमेट, माई बेस्टफ्रेंड, द लव ऑफ माई लाईफ ऋषभ पंत'

Advertisement
  • 7/9

कुछ दिन पहले जब ईशा नेगी का बर्थडे था, तब ऋषभ ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था. जवाब में ईशा ने भी आई लव यू विश किया था. 

  • 8/9

अब जब मैच की तस्वीरें वायरल हुईं, तो कुछ यूजर्स ने लिखा कि आज मैच देखने भाभी आई हैं, जबकि कुछ ने लिखा कि भाभी आई हैं तो लेडी लक बनकर आई हैं. इस मैच में दिल्ली ने कोलकाता टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी.

  • 9/9

All photo Credit: Instagram and Twitter.

Advertisement
Advertisement
Advertisement