विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम अंग बन चुके हैं. पंत अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी कर रहे हैं. पंत की बड़ी बहन साक्षी को भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और वह किसी मॉडल से कम नहीं हैं.
साक्षी पंत का जन्म 24 सितंबर 1995 को हुआ था और वह ऋषभ पंत से दो साल बड़ी हैं. साक्षी पंत फिलहाल यूनाइटेड किंगडम (UK) में पढ़ाई कर रही हैं. इसके अलावा साक्षी ने देहरादून के दून कॉलेज से भी पढ़ाई की है.
साक्षी पंत अपने फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं. उन्होंने पिछले दो वर्षों में 19 किलोग्राम से अधिक वजन कम किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं.
साक्षी पंत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह नियमित रूप से अपनी यात्रा की तस्वीरें पोस्ट करती हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स को चीयर करते दिखाई दी हैं.
ऋषभ पंत की बात करें तो आईपीएल 2021 में उन्होंने अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया था. उस सीजनॉ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. हालांकि, मौजूदा सीजन में दिल्ली की टीम संघर्ष करते दिखाई दी है.
ऋषभ पंत ने आईपीएल 202 में अब तक 10 मैचों में 32.50 के एवरेज से 260 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.28 एवं बेस्ट स्कोर 44 रन रहा है.
ऋषभ पंत क्रिकेट के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. पंत कुछ सालों से ईशा नेगी को डेट कर रहे है. आईपीएल मैचों के दौरान ईशा नेगी भी साक्षी के साथ मुकाबले का लुत्फ उठाती दिखाई पड़ी थीं.
सभी फोटो क्रेडिट: (instagram)