Advertisement

IPL 2022

Rishabh Pant IPL 2022: ऋषभ पंत के सपोर्ट में उतरे रोहित शर्मा और रिकी पोंटिंग, कप्तानी को लेकर कही ये बात

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • 1/8

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में ऋषभ पंत की टीम को मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स की हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई.

  • 2/8

मुंबई के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. खासकर पंत ने टिम डेविड के खिलाफ कैच को लेकर रिव्यू नहीं लिया था, उसे लेकर पंत की काफी आलोचना हो रही है. हालांकि, इन आलोचनाओं के बीच ऋषभ पंत को मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के कोच का सपोर्ट मिला है.

  • 3/8

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वह एक क्वालिटी  कप्तान है, इसमें कोई संदेह नहीं है. पिछले सीजन में हमने देखा है कि पंत ने अपनी टीम का किस तरह नेतृत्व किया था. कभी-कभी चीजें आपके रास्ते पर नहीं जाती हैं, यह उतना ही आसान है. कभी-कभी यह आपके हिसाब से नहीं होती है. इसलिए, इसमें कुछ भी गलत नहीं है.'

Advertisement
  • 4/8

रोहित ने बताया, 'उनके पास एक शानदार दिमाग है वह खेल को विकेट के पीछे से अच्छी तरह से पढ़ते हैं यह एक प्रेशर वाला टूर्नामेंट है और छोटी-छोटी गड़बड़ियां हो सकती हैं. लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि आप अपना आत्मविश्वास न खोए और खुद पर संदेह नहीं करें. यही वह चीज है जिसके बारे में मैंने उनसे बात की थी. पंत आत्मविश्वास से भरे शख्स हैं और अगले सीजन में मजबूत वापसी करेंगे.'

  • 5/8

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, 'ऋषभ पंत कप्तानी के लिए सही विकल्प थे. हम पिछले साल अंकतालिका में शीर्ष पर रहे, लेकिन दुर्भाग्य से प्ले-ऑफ हार गए थे. वह युवा हैं और टी20 टीम का कप्तान होना कोई आसान सी चीज नहीं है. अगले सीजन में उनके साथ फिर से काम करने की उम्मीद है.'

  • 6/8

ऋषभ पंत को पिछले साल श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिली थी और वह श्रेयस अय्यर के लौटने के बाद भी टीम के कप्तान बने रहे थे. पंत की कप्तानी में दिल्ली ने मौजूदा सीजन में 14 में से सात मुकाबलों में जीत हासिल की.

Advertisement
  • 7/8

बल्लेबाजी की बात करें तो, ऋषभ पंत ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 14 मुकाबले खेलकर 30.90 की औसत से 340 रन बनाए. इस दौरान ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 44 रन रहा है, मतलब पंत भी आईपीएल 2022 में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/IPL)

Advertisement
Advertisement