भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियों में जुटे हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ खत्म होने के बाद बुमराह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े और अब 26 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं.
जसप्रीत बुमराह यहां आईपीएल में व्यस्त हैं, तो उनकी पत्नी संजना गणेशन ने न्यूजीलैंड से तस्वीरें साझा की हैं. संजना यहां पर मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं और उन्होंने कई लोकेशन से फोटोज़ शेयर की हैं.
संजना गणेशन एक टीवी प्रेजेंटेर हैं और वह इस वक्त न्यूज़ीलैंड में महिला वर्ल्डकप की कवरेज कर रही हैं. संजना लगातार महिला क्रिकेटर्स के इंटरव्यू कर रही हैं और आईसीसी के लिए कंटेंट क्रिएट कर रही हैं.
इस बीच बिज़ी शेड्यूल से संजना गणेशन ने घूमने का वक्त भी निकाला है, जहां वह न्यूजीलैंड के Whangamatā आयलैंड पर घूमने के लिए पहुंचीं.
संजना गणेशन ने सर्फिंग की फोटो शेयर की और लिखा कि मैं अपने कंधे महसूस नहीं कर पा रही हूं, लेकिन ये पूरा पैसा वसूल वाली चीज़ थी.
हाल ही में संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी. दोनों ने तब एकदूसरे के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट भी लिखा था.
महिला वर्ल्डकप खत्म होने के बाद संजना गणेशन एक बार फिर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ सकती हैं. उन्हें इसके लिए क्वारनटीन में रुकना होगा, जिसके बाद वह जसप्रीत बुमराह के साथ बायो-बबल में एंट्री ले सकती हैं.
All Photos: Instagram Account