इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (MI) की 2022 सीजन में हालत खराब हो गई है. MI टीम जीत का खाता नहीं खोल सकी. टीम ने अब तक पांच मैच खेले और सभी में उसे हार ही झेलनी पड़ी है.
मुंबई टीम का अगला मैच शनिवार को ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होना है. इस मैच में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को मौका मिल सकता है. इस बात के संकेत खुद मुंबई फ्रेंचाइजी ने ही एक ट्वीट के जरिए दिए हैं.
मुंबई फ्रेंचाइजी ने एक ट्वीट किया, जिसमें अर्जुन का नाम हैशटैग के साथ लिखते हुए कहा कि लखनऊ के खिलाफ मैच के लिए हमारे माइंड में यह प्लान चल रहा है. इस पोस्ट पर अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर ने भी कमेंट किया, जो वायरल हो रहा है.
मुंबई इंडियंस के इस ट्वीट पर सारा तेंदुलकर ने कमेंट करते हुए 10 बार दिल बनाकर रिएक्ट किया है. यानी अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं, इस बात को जानकर सारा भी काफी खुश हुईं और वह भी भाई को खेलते देखने के लिए बेताब हैं.
22 साल के अर्जुन तेंदुलकर लेफ्ट आर्म मिडियम फास्ट बॉलर हैं. उन्होंने मुंबई के लिए घरेलू टूर्नामेंट में अब तक दो ही टी20 मैच खेले, जिसमें 2 विकेट लिए हैं. मेगा ऑक्शन में मुंबई फ्रेंचाइजी ने अर्जुन को 30 लाख रुपए में खरीदा है.
अर्जुन के पिता और लीजेंड पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर के पद पर कार्यरत हैं. टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जबकि मुख्य कोच श्रीलंकाई महेला जयवर्धने हैं.
अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सारा अक्सर लंदन में ही रहती हैं, जहां से वह लगातार अपनी फोटो, वीडियो शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही सारा ने एक गार्डन से अपनी फोटोज शेयर की थीं. जो काफी वायरल हुई थीं.
All Photo Credit: Instagram and Twitter.