Advertisement

IPL 2022

IPL 2022: एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर बोले शोएब अख्तर, 'मानसिक रूप से...'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. एमएस धोनी की जगह अब रवींद्र जडेजा सीएसके के कप्तान बने हैं. इस फैसले पर अलग-अलग रिएक्शन भी आए, लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने इस मामले पर कमेंट किया है. 

  • 2/8

शोएब अख्तर का कहना है कि आईपीएल से सिर्फ दो दिन पहले एमएस धोनी ने जो फैसला लिया, वो उनकी समझ में नहीं आया. अगर आप मेरी बात मानें तो एमएस धोनी अभी भी बेस्ट प्लेयर हैं. मुझे लगता है कि वह मानसिक रूप से थक गए हैं. शायद उन्होंने जिम्मेदारी सौंपकर खुद खुलकर खेलने की ठानी हो. 

  • 3/8

रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाने को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, वह टीम की अगुवाई करने की पूरी कोशिश करेंगे. लेकिन एमएस धोनी के पास ऐसा क्रिकेट माइंड है, जिसपर आप हमेशा भरोसा जताते हो. 
 

Advertisement
  • 4/8

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 131 रन ही बना पाई. दूसरी ओर कोलकाता ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. 
 

  • 5/8

हालांकि, इस मैच में भी जलवा एमएस धोनी का ही रहा. चेन्नई की टीम जब 61 के स्कोर पर आधी टीम गंवाकर संकट में थी, उस वक्त एमएस धोनी क्रीज़ पर आए और अपनी टीम को संकट से उबारा. एमएस धोनी ने 38 बॉल में 50 रनों की पारी खेली. 

  • 6/8

महेंद्र सिंह धोनी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है. एमएस धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में 204 मैच में कप्तानी की है, इनमें 121 में उन्हें जीत मिली है. जबकि 82 मैच उन्होंने गंवाए हैं. 

Advertisement
  • 7/8

महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं, अब वह सिर्फ आईपीएल में नज़र आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तानी छोड़ना आईपीएल छोड़ने की ओर एक कदम है.
 

  • 8/8

All Photos: Chennai Super Kings

Advertisement
Advertisement