Advertisement

IPL 2022

Umran Malik Team India: बॉलर नहीं बवंडर है! IPL में बरपाया ऐसा कहर, उमरान मलिक को मिला टीम इंडिया का टिकट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग कई बार ऐसे युवाओं खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आता है, जो नेशनल टीम में खेलने का सपना देखते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए जो टीम चुनी गई है, यह उसका ही सबसे बड़ा उदाहरण है. आईपीएल से हर किसी की नज़र में आने वाले जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक को भी टीम इंडिया में जगह मिली है. 
 

  • 2/8

22 साल के उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से हर किसी को हैरान कर दिया था. इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार औसतन 150 KMPH की रफ्तार से बॉलिंग करने वाले उमरान मलिक विकेट लेने के मामले में भी टॉप-5 में ही बने. 

  • 3/8

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में उमरान मलिक ने 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 22 विकेट लिए. लीग स्टेज खत्म होने के उमरान मलिक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर रहे. उमरान मलिक के लिए सबसे खास चीज़ उनकी तेज रफ्तार बॉलिंग रही. 

Advertisement
  • 4/8

उमरान मलिक ने इसी सीजन में 157 KMPH की रफ्तार से बॉल भी फेंकी थी, जो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ स्पीड थी. इतना ही नहीं आईपीएल के हर मैच में सबसे तेज़ बॉल फेंकने वाले बॉलर को 1 लाख रुपये ईनाम मिलता है, उमरान मलिक ने 14 मैच खेले और हर मैच में उन्हें यही अवॉर्ड मिला. 

  • 5/8

उमरान मलिक का नाम टीम इंडिया के स्क्वॉड में आया तो जम्मू के गुज्जर नगर में खुशी का माहौल था. हर ओर जश्न मनाया जा रहा था, उमरान मलिक के पिता अब्दुल मलिक ने भी कहा कि उनका बेटा देश का नाम रोशन करेगा, यह उसकी मेहनत है जो वह यहां तक पहुंच पाया है. उमरान मलिक के पिता ने कहा कि उमरान की असली परीक्षा अब शुरू होगी, क्योंकि टीम इंडिया में एंट्री के बाद उसे अधिक मेहनत करनी होगी. 
 

  • 6/8

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए एक मुकाबले में तो उमरान मलिक ने आग उगली थी, उन्होंने जिस ओवर में सीजन की सबसे तेज़ बॉल डाली, उसी ओवर में करीब पांच बॉल थी जिनकी स्पीड 150 KMPH से ऊपर थी. 

•    19.1 ओवर- 153 KMPH
•    19.2 ओवर- 145 KMPH
•    19.3 ओवर- 154 KMPH
•    19.4 ओवर- 157 KMPH
•    19.5 ओवर- 156 KMPH

Advertisement
  • 7/8

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

  • 8/8

All Photos: PTI/Getty

Advertisement
Advertisement